राष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से भारत के इन इलाकों में उड़ गई नींद, इतनी रही तीव्रता, कोई हताहत नहीं

पश्चिमी महाराष्ट्र के बारिश से प्रभावित क्षेत्र में सुबह तड़के आए हल्के भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

जम्मूJul 24, 2024 / 10:22 am

Anand Mani Tripathi

महाराष्ट्र के सांगली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि मिराज तालुका के वार्नाली में सुबह करीब 4:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके वार्नाली के आसपास के 8 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जाग गए, जबकि कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए।
पश्चिमी महाराष्ट्र के बारिश से प्रभावित क्षेत्र में सुबह तड़के आए हल्के भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 10 जुलाई को हिंगोली और मराठवाड़ा-विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी। भूकंप के झटके महसूस होती ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे। हालांकि, कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ था।
बता दें कि आज सुबह ही इंडोनेशिया के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र पापुआ प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके जकार्ता के समयानुसार सुबह 07:22 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मम्बरमो तेंगाह रीजेंसी से 96 किमी उत्तर-पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से अंदर 26 किमी की गहराई में बताया जा रहा है। हालांकि, भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Hindi News / National News / भूकंप के तेज झटकों से भारत के इन इलाकों में उड़ गई नींद, इतनी रही तीव्रता, कोई हताहत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.