कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ये बच्चा एक खेत में खेल रहा था। बच्चा तब बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया जब कुछ आवारा कुत्तों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। बोरवेल को जूट के थैले से ढका गया था, वो बच्चे का वजन नहीं झेल सका और बच्चा बोरवेल में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि गढ़दीवाला के पास बेहरामपुर गांव में रविवार को छह साल का एक बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए एक उपायुक्त समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और अब बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।
दरअसल, ये बच्चा एक खेत में खेल रहा था। बच्चा तब बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया जब कुछ आवारा कुत्तों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। बोरवेल को जूट के थैले से ढका गया था, वो बच्चे का वजन नहीं झेल सका और बच्चा बोरवेल में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि गढ़दीवाला के पास बेहरामपुर गांव में रविवार को छह साल का एक बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए एक उपायुक्त समेत जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और अब बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें
कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव
होशियारपुर के डीएसपी गोपाल सिंह ने जानकारी दी थी कि “हम बच्चे को बचाने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। एनडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है और वे शीघ्र ही पहुंच रहे हैं। मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है।” जिला प्रशासन और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और बच्चा शी सलामत निकाल लिया गया है। हालांकि, उसकी हालत को लेकर अबतक कोई ठोस खबर सामने नहीं आई है।वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि बचाव अभियान को लेकर वह जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें