scriptSinger KK Death Reason: कैसे हुई सिंगर KK की मौत, कोलकाता के उस कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ, जानिए पूरी कहानी | Singer KK Death Reason Know What happen in Kolkata Concert | Patrika News
राष्ट्रीय

Singer KK Death Reason: कैसे हुई सिंगर KK की मौत, कोलकाता के उस कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ, जानिए पूरी कहानी

Singer KK Death Reason: बीती रात जब हम-आप नींद में तब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कि कृष्णकुमार कुन्नथ की 53 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। वहीं उनकी तबियत बिगड़ी और वो अलविदा कह गए। जानिए उस कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ?

Jun 01, 2022 / 09:51 am

Prabhanshu Ranjan

singer_kk_death_reason.jpg

Singer KK Death Reason Know What happen in Kolkata Concert

Singer KK Death Reason: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की 53 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। वो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस देने पहुंचे थे। जहां परफॉरमेंस के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बड़े नेताओं ने केके के निधन पर शोक जताया है।

केके की मौत कैसे हुई, इसके बार में अभी आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केके के शरीर पर चोट के निशान मिले है। उनके मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। कॉन्सर्ट के आयोजकों से मामले में पूछताछ की जाएगी। केके की मौत मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया गया है।

https://twitter.com/hashtag/KK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ लोग कार्डियक अरेस्ट को बता रहे मौत का कारण-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही केके की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार दो बातें सामने आई है। कुछ लोगों का कहना है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। कॉन्सर्ट के दौरान जब वो लाइव परफॉर्म कर रहे थे तभी उन्हें स्ट्रोक आया। यह बात भी सामने आई कि खचाखच भरे ऑडिटोरियम में एसी बंद था। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कोलकाता के कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ-
कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में केके के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नजरूल मंच नामक एक ऑडिटोरियम में केके अपना परफॉर्म दे रहे थे। केके का कोलकाता का प्रोग्राम दो दिनों था। सोमवार को उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में अपना प्रोग्राम किया था। दूसरे दिन मंगलवार रात गुरुदास कॉलेज के नजरूल मंच नामक ऑडिटोरियम में प्रोग्राम के दौरान केके की तबियत बिगड़ी।

10.30 बजे रात में हॉस्पिटल लाए गए केके-
बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट के दौरान तबियत बिगड़ने पर मंगलवार रात करीब 10.30 बजे केके को दक्षिण कोलकाता के निजी हॉस्पिटल में लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में मेडिकल टीम के द्वारा केके का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी। दूसरी ओर बीजेपी के लोगों ने आयोजकों पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ऑडिटोरियम का एसी बंद था।

Hindi News / National News / Singer KK Death Reason: कैसे हुई सिंगर KK की मौत, कोलकाता के उस कॉन्सर्ट में क्या सब हुआ, जानिए पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो