script7 जनवरी तक केरवा लें ये काम, नही तो ब्लॉक हो जायेगी आपकी सिम | sim verification before 7 january else sim will be blocked | Patrika News
राष्ट्रीय

7 जनवरी तक केरवा लें ये काम, नही तो ब्लॉक हो जायेगी आपकी सिम

पिछले साल 7 दिसंबर को Department Of Telecom यानी दूरसंचार विभाग ने एक आदेश दिया था जिसमे आदेश था कि अगर 7 जनवरी 2021 तक सिम वेरिफिकेशन नही करवाया गया तो ऐसी स्थिति में सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Jan 06, 2022 / 08:40 pm

Arsh Verma

sim_cards-amp.jpg

7 january last date of sim verification

DoT (Department of telecommunications) यानी दूरसंचार विभाग ने 7 दिसंबर को एक आदेश जारी कर कहा था कि 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को सिम कार्ड वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा। (DoT) दूरसंचार विभाग के इस नए नियम को पिछले महीने 7 दिसंबर को ही देशभर में लागू कर दिया गया था और आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नियम के लागू होने के 30 दिन के अंदर ही वेरिफिकेशन करवाना है। ऐसा नहीं कराने पर सख्त आदेश हैं की Sim Card को बंद करवा दिया जाए।
9 सिम या उससे अधिक सिम कार्ड होल्डर ध्यान रखें:
यदि आपके नाम पर 9 या फिर इससे अधिक सिम कार्ड रजिस्टर हैं तो आप तुरंत अपना सिम वेरिफिकेशन करवा लें। ये काम आपको 7 जनवरी से पहले–पहले करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो उस स्थिति में आपके सिम कार्ड पर आउटगोइंग कॉल की सेवा को बंद कर दी जाएगी और इनकमिंग कॉल 45 दिन में बंद करदी जायेगी। अगर आपके पास 9 या उस से अधिक सिम हैं और उनमें से आप कुछ सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना सिम कार्ड सरेंडर भी कर सकते हैं।

क्या होगा अगर नही किया वेरिफिकेशन:
यदि सिम को वेरिफाई नहीं किया गया तो फिर ऐसे सिम कार्ड को 60 दिनों के अंदर दूरसंचार विभाग द्वारा बंद करने के आदेश दिए गए हैं। एक बात जो जहां पर जान लेना जरूरी है, बीमार, इंटरनेशनल रोमिंग और विकलांग व्यक्ति को 30 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।

15 दिन के अंदर भी हो सकती है सिम बंद:
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यदि बैंक, लॉ इन्फोर्समेंट या फिर किसी वित्तीय संस्थान द्वारा अगर मोबाइल नंबर की शिकायत होती है तो ऐसे में सब्सक्राइबर के सिम कार्ड पर आउटगोइंग सेवा 5 दिनों तो वहीं इनकमिंग सेवा 10 दिन और सिम को पूरी तरफ से 15 दिनों के अंदर में बंद करने के आदेश हैं।

Hindi News / National News / 7 जनवरी तक केरवा लें ये काम, नही तो ब्लॉक हो जायेगी आपकी सिम

ट्रेंडिंग वीडियो