यदि आपके नाम पर 9 या फिर इससे अधिक सिम कार्ड रजिस्टर हैं तो आप तुरंत अपना सिम वेरिफिकेशन करवा लें। ये काम आपको 7 जनवरी से पहले–पहले करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो उस स्थिति में आपके सिम कार्ड पर आउटगोइंग कॉल की सेवा को बंद कर दी जाएगी और इनकमिंग कॉल 45 दिन में बंद करदी जायेगी। अगर आपके पास 9 या उस से अधिक सिम हैं और उनमें से आप कुछ सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना सिम कार्ड सरेंडर भी कर सकते हैं।
क्या होगा अगर नही किया वेरिफिकेशन:
यदि सिम को वेरिफाई नहीं किया गया तो फिर ऐसे सिम कार्ड को 60 दिनों के अंदर दूरसंचार विभाग द्वारा बंद करने के आदेश दिए गए हैं। एक बात जो जहां पर जान लेना जरूरी है, बीमार, इंटरनेशनल रोमिंग और विकलांग व्यक्ति को 30 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।
15 दिन के अंदर भी हो सकती है सिम बंद:
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यदि बैंक, लॉ इन्फोर्समेंट या फिर किसी वित्तीय संस्थान द्वारा अगर मोबाइल नंबर की शिकायत होती है तो ऐसे में सब्सक्राइबर के सिम कार्ड पर आउटगोइंग सेवा 5 दिनों तो वहीं इनकमिंग सेवा 10 दिन और सिम को पूरी तरफ से 15 दिनों के अंदर में बंद करने के आदेश हैं।