scriptPunjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार से उठा भरोसा, बोले- बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिल | Sidhu Musewala's father lost faith in the government | Patrika News
राष्ट्रीय

Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार से उठा भरोसा, बोले- बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिल

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वे लगातार इंसाफ की मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है कि वह उनके बेटे को इंसाफ देगी।

Aug 27, 2023 / 06:44 pm

Prashant Tiwari

 Sidhu Musewala's father lost faith in the government

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया हैं। इस बात से नाराज सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने आज पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा और नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि उनका पंजाब सरकार से भरोसा उठ चुका है। अगर उन्हें उनके बेटे के कत्ल का इंसाफ न मिला तो वे अपने बेटे के खून से सने कपड़े पहनकर अदालत व लोगों के बीच जाएंगे। ताकि उनके बेटे को इंसाफ मिल सके।

जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला कुर्ता पहनेंगे बलकौर

बलकौर सिंह ने रविवार को अपने गांव में सिद्धू के प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ऐसा कुर्ता पजामा सिलवाया है। जिसके ऊपर सिद्धू के कत्ल किए जाने वाले स्थान और उसकी हवेली की तस्वीरे छपी हुई हैं और इसके साथ ही ‘जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला’ लिखा हुआ है। इस कुर्ते पर सिद्धू मूसेवाला का जन्म साल 1993 और 29 मई 2022 भी अंकित है।

 

काले रंग के शीशे का इस्तेमाल करते है गैंगस्टर

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वे लगातार इंसाफ की मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है कि वह उनके बेटे को इंसाफ देगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आज कल गैंगस्टर सरेआम अदालत में पेशी भुगतने के लिए काले रंग की ऐनक लगाकर पहुंचते हैं।

बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिल

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि बड़े पुलिस अधिकारियों ने गैंगस्टरों से पैसा लेकर अपने बच्चों को विदेश सेटल किया हुआ है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते कहा कि जब मेरा बेटा हथियारों पर कोई गीत गाता था तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता था। लेकिन आज कुछ गायक गैंगस्टरों को प्रमोट करने के लिए हथियारों वाले गीत गा रहे हैं, फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। मेरे बेटे की हत्या में कुछ राजनेता और बड़े अफसर शामिल है।

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में PM पद को लेकर फूट! JDU ने नीतीश तो कांग्रेस ने राहुल को बताया भावी प्रधानमंत्री

Hindi News / National News / Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार से उठा भरोसा, बोले- बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.