कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से ट्वीट कर लिखा, “पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और एक प्रतिभाशाली गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या, कांग्रेस पार्टी और पूरे देश के लिए एक । उनके गहरा झटका है। अत्यधिक दुख की घड़ी में हम एकजुट और अडिग हैं। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने लिखा कि वो सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर स्तबद्ध हैं।
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘पंजाब में कनून व्यवस्था अब अनियंत्रित हो चुकी है। कल ही आप सरकार ने सुरक्षा वापस ली थी और आज एक बड़े लोकप्रिय सितारे पर कातिलाना हमला किया गया। केजरीवाल ने जानबूझकर सुरक्षा वापस ली और लोगों के नाम छापे। इस तरह से लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। भगवंत मान और केजरीवाल की गंदी राजनीति ही सिद्धू मूसेवाला की मौत के जिम्मेदार हैं।’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “अपराधियों को कानून का अब कोई डर नहीं है”।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह ने राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “अपराधियों को कानून का अब कोई डर नहीं है”।