scriptसंदेशखाली में बोले सुवेंदु अधिकारी, शाहजहां अगर बांग्लादेश भागा होगा तो खींचकर लाएंगे | Shuvendu Adhikari said in Sandeshkhali if Shahjahan had fled to Bangladesh we would brought him back | Patrika News
राष्ट्रीय

संदेशखाली में बोले सुवेंदु अधिकारी, शाहजहां अगर बांग्लादेश भागा होगा तो खींचकर लाएंगे

Sandeshkhali: कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद अधिकारी मंगलवार को अपने साथी भाजपा विधायक शंकर घोष के साथ संदेशखाली में दाखिल हुए और महिलाओं से मिलने पहुंचे।

Feb 21, 2024 / 08:57 am

Prashant Tiwari

 Shuvendu Adhikari said in Sandeshkhali if Shahjahan had fled to Bangladesh we would  brought him back

 

संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद उनसे मिलने पहुंचे बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के साथ ही ममता बनर्जी पर निशना साधा। उन्होंने पीड़िताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि आप लोग एकजुट रहिए और हमारा साथ दीजिए। शाहजहां जैसे तत्वों को ख़त्म करने के लिए यह पर्याप्त होगा।

अदालत के कारण संदेशखाली की पीड़िताओं से मिला

कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद अधिकारी मंगलवार को अपने साथी भाजपा विधायक शंकर घोष के साथ संदेशखाली में दाखिल हुए और महिलाओं मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको माइक्रोफोन उपलब्ध कराऊंगा। अगर बदमाश आपके घर तक आपका पीछा करें तो आप तुरंत चिल्लाना शुरू कर दें कि डाकू आ गए हैं। ऐसी चीखें सुनकर आप सभी को अपने घरों से बाहर आना चाहिए। संदेशखाली से निकलते समय उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आखिरकार अदालत के कारण ही वह संदेशखाली के पीड़ित लोगों तक पहुंच सके।

महिलाओं ने शेख शाहजहां के हाथों उत्पीड़न का अनुभव किया

अधिकारी ने कहा, “यहां के स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं ने शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों के हाथों उत्पीड़न का अनुभव किया है। यहां की आदिवासी आबादी की जमीन जबरदस्ती हड़प ली गई है। मैंने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे कानून न तोड़ें। हालांकि, शेख शाहजहां यहीं कहीं है। अगर वह बांग्लादेश भाग जाता है तो उसे बालों से खींचकर वापस लाया जाना चाहिए। बीएसएफ को बेहद सावधान रहना होगा।

bengal.jpg

 

भाजपा विधायक और पुलिस अफसर के बीच नोकझोंक

इस बीच, धमाखाली नौका-घाट पर विवाद खड़ा हो गया, जहां भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष का इंतजार कर रहे थे। विशेष अधीक्षक (खुफिया शाखा) जसप्रीत सिंह और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के बीच तीखी नोकझोंक हुई, क्योंकि सिंह ने आरोप लगाया कि अग्निमित्रा ने उनकी पगड़ी पर टिप्पणी की। सिंह ने फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्रा से कहा, “आप ऐसी टिप्पणी कर रही हैं, जो मेरे धर्म से संबंधित है। क्या यह सिर्फ इसलिए कि मैंने पगड़ी पहनी है? मैं आपकी टिप्पणी को लेकर कार्रवाई करूंगा।”

भाजपा विधायक ने आरोप को नकार

हालांकि, अग्निमित्रा ने आरोप को नकार दिया। उन्‍होंने कहा, “मैंने आपके धर्म के बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ इतना कहा कि आपको एक निष्पक्ष पुलिस अधिकारी की तरह व्यवहार करना चाहिए।” मामले ने उस वक्त गंभीर मोड़ ले लिया, जब अतिरिक्त महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह ऐसी टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी प्रावधान के अनुसार कड़ी कार्रवाई शुरू करेंगे। हालांकि, उन्‍होंने इस संबंध में किसी नेता का नाम नहीं लिया। सुप्रतिम ने कहा, “इस तरह की टिप्पणियां धर्म के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील, भड़काने वाली और अपमानजनक हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw

 

ममता बनर्जी ने की भाजपा विधायक की निंदा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए कथित टिप्पणियों की निंदा की। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, “मैं हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले हमारे सिख भाइयों और बहनों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इस दुस्साहसिक प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं।”

Hindi News / National News / संदेशखाली में बोले सुवेंदु अधिकारी, शाहजहां अगर बांग्लादेश भागा होगा तो खींचकर लाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो