राष्ट्रीय

₹450 करोड़ के चिट फंड घोटाले की जांच में फंसे शुभमन गिल और राहुल तेवतिया समेत चार क्रिकेटर, गुजरात CID ने किया तलब

Gujarat CID: गुजरात सीआईडी क्राइम ने 450 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले को लेकर खुलासा किया है। गुजरात सीआईडी ​​क्राइम की ओर से हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill Summoned), राहुल तेवतिया (Rahul Teotia), मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और बी साई सुदर्शन (B Sai Sudharsan) को 450 करोड़ रुपये के चिट-फंड घोटाले के सिलसिले में तलब किया जाना तय है।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 03:45 pm

Akash Sharma

Shubman Gill And Rahul Tewatia

Gujarat CID: गुजरात सीआईडी क्राइम ने 450 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले को लेकर खुलासा किया है। गुजरात सीआईडी ​​क्राइम की ओर से हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill Summoned), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और बी साई सुदर्शन (B Sai Sudharsan) को 450 करोड़ रुपये के चिट-फंड घोटाले के सिलसिले में तलब किया जाना तय है। यह जांच अधिकारियों ने पोंजी योजनाओं के सरगना भूपेंद्र सिंह झाला (Bhupendra Singh Jhala) से पूछताछ के बाद की है। दरअसल, भूपेंद्र सिंह झाला ने खुलासा किया था कि इन खिलाड़ियों की ओर से निवेश किए गए पैसे वापस नहीं किए गए हैं।

शुभमन गिल ने किया ₹1.95 करोड़ का निवेश

मीडिया रिपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी में CID ​​अधिकारियों के अनुसार, IPL टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल ने 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि अन्य ने काफी कम राशि का निवेश किया था। अधिकारियों ने खुलासा किया कि उनकी उपलब्धता के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि CID ​​ऑफिसर्स ने रुशिक मेहता को पकड़ा था, जो भूपेंद्र सिंह झाला के खातों को संभालता था। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया, ‘अगर मेहता की संलिप्तता पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। हमने बैंक लेन-देन और ज़ाला की ओर से बनाए गए एक अनौपचारिक खाता बही की जांच करने के लिए एकाउंटेंट की एक टीम भी तैनात की है। अनौपचारिक खाता बही को जब्त कर लिया गया है, और सोमवार से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।’

घोटाले की राशि ₹450 करोड़ से अधिक होने की संभावना

CID ​​छापेमारी जारी रखेगी। इस घोटाले की राशि ₹450 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। इस बीच CID ​​की शुरुआती जांच में पता चला कि भूपेंद्र सिंह झाला ने 6000 करोड़ रुपए की चौंका देने वाली राशि की धोखाधड़ी की है। फिर भी, आगे की जांच में यह राशि ₹450 करोड़ रह गई। अधिकारी ने कहा, ‘भूपेंद्र सिंह झाला ने एक अनौपचारिक खाता बही भी रखी थी, जिसे सीआईडी ​​अपराध इकाई ने जब्त कर लिया है। उस खाते में दर्ज लेन-देन की राशि लगभग 52 करोड़ रुपये है। मौजूदा जांच के आधार पर, हमारा अनुमान है कि कुल राशि लगभग 450 करोड़ रुपये है, और छापेमारी जारी रहने पर यह बढ़ सकती है।”

CID अधिकारी ने कही ये बात

इस मामले को लेकर एक CID अधिकारी ने कहा, “भूपेंद्र सिंह झाला ने एक अनौपचारिक खाता बही को सीआईडी टीम ने जब्त कर लिया है। उस खाते में दर्ज लेनदेन की राशि लगभग 52 करोड़ रुपये है। मौजूदा जांच के आधार पर, हमारा अनुमान है कि कुल राशि लगभग 450 करोड़ रुपये है, और छापेमारी जारी रहने पर यह बढ़ सकती है। जांच के लिए एक एकाउंटेंट टीम का गठन भी किया गया है।”
ये भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश और नए राज्यपाल 35 वर्ष पुराने मित्र, आरिफ खान ने शपथ लेते ही कहा- देश चला रहे हैं बिहारी, तेजस्वी ने भी याद दिलाई जिम्मेदारी

Hindi News / National News / ₹450 करोड़ के चिट फंड घोटाले की जांच में फंसे शुभमन गिल और राहुल तेवतिया समेत चार क्रिकेटर, गुजरात CID ने किया तलब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.