Shraddha Walkar Murder Accused Aftab Poonawala Was On Hit List Of Gangster Lawrence Bishnoi
Gangster Lawrence Bishnoi Hit List: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच तेज कर दी है। पुलिस की जांच में एक नया खुलासा हुआ है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder Case) की हत्या के मोस्ट वॉन्टे सस्पेक्ट में से एक शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के रडार पर है।
Bishnoi Gang के निशाने पर था आफताब पूनावाला
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि अजित पवार (Ajit Pawar) पार्टी के नेता की हत्या के कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने खुलासा किया कि बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर ने उसके साथ आफताब पर हमला करने के बारे में चर्चा की थी। गिरोह ने कथित तौर पर तिहाड़ जेल में पूनावाला की कड़ी सुरक्षा के कारण उस पर हमला करने से परहेज किया।
दिल दहलाने वाला था श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड
देश को झकझोर देने वाले एक जघन्य अपराध में आफताब पूनावाला ने 18 मई, 2022 को दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर पहाड़ी में अपने किराए के आवास पर 27 वर्षीय वॉकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले आरोप पत्र में कहा कि पूनावाला ने शरीर को कई हिस्सों में काटने और उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखने के लिए कई हथियारों के अलावा एक आरी का इस्तेमाल किया। बाद में उन्होंने समय के साथ शरीर के अंगों को जंगलों में आसपास फेंक दिया। आरोपी को 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
लॉरेंस गैंग को हथियार देता था शुभम
सलमान खान (Salman Kahn) को 10 दिनों में चार बार जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिश्नोई गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस के मुताबिक हत्या में तीन शूटर शामिल थे और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर बिश्नोई वर्तमान में सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।