मुम्बई पुलिस ने ईमानदारी से जांच नहीं की श्रद्धा मर्डर केस में श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहाकि, मुम्बई पुलिस ने अगर अपना काम ईमानदारी से किया होता तो मेरी बेटी जिंदा होती। मेरी बेटी श्रद्धा की हत्या अफताब ने किया है। मैं मांग करता हूं कि, अफताब के माता-पिता से भी इस हत्या के संदर्भ में पुलिस पूछताछ करें।
अफताब को फांसी की सजा दी जाए – श्रद्धा के पिता श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने आगे कहाकि, मुझे इस बात की तो जानकारी थी कि, आरोपी अफताब मेरी बेटी श्रद्धा को मारता पीटता है। पर हत्या कर देगा यह नहीं मालूम था। अफताब को फांसी की सजा दी जाए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने भी दिया न्याय का आश्वासन पिता विकास वॉकर ने कहाकि, मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है कि, हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े –
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की साकेत कोर्ट में पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेगा कार्यवाही में हिस्सा आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ी श्रद्धा मर्डर केस में तिहाड़ की जेल नंबर-4 में कैदी नंबर-11529 की नई पहचान के साथ आरोपी आफताब बंद है। शुक्रवार को आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
अपने माता-पिता से नहीं मिलना चाहता है आफताब तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब ने जेल में अपने माता-पिता से मुलाकात करने से मना कर दिया। जेल अधिकारियों के अनुसार, उसने कहाकि, वह अपने माता-पिता, छोटे भाई और दोस्त किसी से भी नहीं मिलना चाहता है। साथ ही अभी तक किसी को भी कॉल नहीं किया है।