scriptShraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस पर सवाल, दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर कर CBI से जांच कराने की मांग | Shraddha Murder Case Plea moved in Delhi HC seeking transfer of investigation to CBI | Patrika News
राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस पर सवाल, दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर कर CBI से जांच कराने की मांग

श्रद्धा हत्याकांड से वक्त घर-घर चर्चा का विषय बन गया है। दिल्ली पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। पर श्रद्धा हत्याकांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है। और कोर्ट से मांग की गई है कि, यह जांच CBI को ट्रांसफर कर दी जाए।

Nov 21, 2022 / 02:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

delhi_hc.jpg

Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस पर सवाल, दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर कर CBI से जांच कराने की मांग

श्रद्धा हत्याकांड केस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। जिसमें श्ह मांग की गई है कि, श्रद्धा हत्याकांड केस की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई से कराई जाएं। याचिका में यह पक्ष रखा गया है कि, यह घटना 6 माह पुरानी है। दिल्ली पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर पाएगी। याचिका में कहा गया कि, श्रद्धा हत्याकांड केस में दिल्ली पुलिस के पास प्रशासनिक, कर्मचारियों की कमी, सबूतों व गवाहों को खोजने के लिए पर्याप्त तकनीकी तथा वैज्ञानिक उपकरणों की कमी है। जिस वजह से जांच न्यायपूर्ण ढंग से नहीं हो पाएगी। अत: श्रद्धा हत्याकांड केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाए। यह याचिका दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले कुछ वकीलों की तरफ से दायर की गई है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
22 को खत्म हो जाएगी आफताब की पुलिस हिरासत

देश को हिला देने वाला श्रद्धा हत्याकांड की जांच को दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही है। इस केस को सुलझाने के लिए करीब पांच राज्यों में जांच पड़ताल कर रही है। आफताब की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को समाप्त हो रही है।
आफताब का नार्को टेस्ट टला

दिल्ली पुलिस सोमवार को श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट डॉ बी.आर. अंबेडकर अस्पताल में करने जा रही थी। पर कुछ तकनीकी वजह से यह जांच अब टल गई है।
मापदंड पूरे करने के बाद होगा नार्को टेस्ट

आफताब मामले पर सहायक संचालक संजीव गुप्ता,FSL ने बताया कि, दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है, वह होते ही नार्को टेस्ट किया जाएगा।
नोर्को टेस्ट के लिए व्यक्ति की अनुमति जरूरी

फोरेंसिक मनोविज्ञान प्रभाग विभाग प्रमुख डॉ. पुनीत पुरी ने बताया कि, पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए व्यक्ति की अनुमति चाहिए होती है। कोर्ट ने हमें नोर्को टेस्ट की अनुमति दी है। अगर हमें आज कोर्ट के आदेश मिल जाते हैं तो 10 दिनों में पॉलीग्राफ, मनोविज्ञानिक और नार्को परीक्षण के सारे काम पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़े – Shraddha murder case : श्रद्धा हत्याकांड पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान कहा, एक दुर्घटना है

delhi_police.jpg
आफताब के फोन में मिले कई ड्रग पेडलर्स के नंबर

बताया जा रहा है कि, जांचकर्ताओं को आफताब के फोन को स्कैन करने के दौरान कई ड्रग पेडलर्स के नंबर मिले हैं। सूत्रों ने कहा, ऐसा संदेह है कि वह गांजा और चरस का सेवन करता था। उसके फोन में मुंबई और दिल्ली के ड्रग डीलरों के संपर्क नंबर थे, जिनकी जांच की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश गई पुलिस टीम

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के तोश में पुलिस टीमों को भेजा गया है, क्योंकि जांच के दौरान पता चला कि वह अपने लिव-इन पार्टनर के साथ लंबे समय तक वहां भी रहा था।
श्रद्धा वाकर मर्डर केस

आफताब ने 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे।

यह भी पढ़े – Shraddha murder case : श्रद्धा हत्या मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर तीन माह में आरोपी को फांसी पर लटकाएं, विहिप की मांग

Hindi News / National News / Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस पर सवाल, दिल्ली हाईकोर्ट में रिट दायर कर CBI से जांच कराने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो