जान से मारने की देता है धमकी श्रद्धा वाल्कर ने अपनी शिकायत में लिखा था कि, वह हताश लग रही थी और उसने कहा था कि आफताब उसे पीटता है, उसे ब्लैकमेल करता है और उसे जान से मारने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे रहा है।
श्रद्धा वाल्कर का डर सच साबित हुआ लगभग दो साल बाद, श्रद्धा का सबसे बुरा डर सच हो गया जब आफताब को दिल्ली में उसकी हत्या करने और उसके कई टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
आफताब पूनावाला का गुरुवार को होगा नार्को टेस्ट आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट मंगलवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फारेंसिक लैब) में की गई। अब गुरुवार को रोहिणी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल की आइसीयू में नार्को टेस्ट (Narco Test) होगा।