दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) की तरफ से 2 सब इंस्पेक्टर को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 2 हेड कॉन्स्टेबल को 5-5 हजार रुपये रिवॉर्ड में दिए हैं। इसके अलावा 1 कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपये रिवॉर्ड में दिए गए। बता दें कि सोमवार शाम आफताब पर हुए हमले के बाद जेल वैन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने बिना गोली चलाए आफताब को सुरक्षित तिहाड़ पहुंचाया था।
बताते चले कि श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। तब आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जाया गया था। हमले के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया था।
हमले के बारे में बताया गया कि शाम को एक कार ने पुलिस वैन को ओवरटेक किया और उसे रुकने पर मजबूर किया। उसके बाद कुछ लोग कार से उतरे और आफताब पूनावाला को लेकर जा रही वैन पर हमला कर दिया। हमले के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए वैन को हटाया और दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया। साथ ही हमलवरों के हथियार भी जब्त किए।
यह घटना सोमवार शाम करीब छह बज कर 45 मिनट पर हुई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में तलवार लिए हुए हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए एक पुलिसकर्मी अपनी रिवॉल्वर निकालता नजर आ रहा था। एक क्लिप में कुछ हमलावर यह सुनाई पड़ रहे थे कि वे दक्षिणपंथी समूह से संबंधित हैं और आपताब पूनावाला के टुकड़े-टुकड़े करके श्रद्धा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं।
हमले के बाद पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान कुलदीप और निगम के रूप में हुई। इनके खिलाफ प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज किया गया। इधर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा था कि इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है, अपनी व्यक्तिगत भावनाओं के अतिरेक में किया है। पूरे देश को पता है कि आफताब ने एक हिन्दू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।