बाकी हमलावरों की तलाश जारी पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कार से बाहर आए कुछ लोगों ने वैन पर हमला किया। गुरुग्राम के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को तलवारें लिए हुए देखा गया था। पुलिस ने बताया कि, उनकी टीम बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है।
कुछ लोग और थे, चल रही है जांच पुलिस अधिकारी ने बताया कि, लोगों का एक समूह कार में आया था। जिसे जब्त कर लिया गया है। वह 4-5 लोग थे। पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें उनके दावों और जिस समूह से वे जुड़े हैं, उसकी जांच भी कर रही है।
पुलिस की बड़ी विफलता पुलिस के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला पर हमला पुलिस की बड़ी विफलता मानी जा रही है। हमलावर एफएसएल लैब के बाहर हमले के लिए दिनभर घात लगाए टहलते रहे, लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी।
प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ एफआईआर आफताब पूनावाला की वैन पर हमले के आरोपियों पर प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 147, 148 और 149 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सात घंटे चला पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल अधिकारियों ने बताया कि, सोमवार को आफताब पूनावाला का करीब सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया। एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहने की संभावना है।