scriptShraddha Murder Case : आफताब नहीं कर रहा जांच में सहयोग, जांचकर्ता परेशान | Shraddha Murder Case Aftab is not cooperating in investigation officer are worried | Patrika News
राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case : आफताब नहीं कर रहा जांच में सहयोग, जांचकर्ता परेशान

श्रद्धा वाकर हत्याकांड के राज का खुलासा करने को पुलिस जुटी हुई है। जांचकर्ताओं ने दिल्ली से महाराष्ट्र एक कर दिया है। कोई भी सुराग मिलते ही वह उस पर काम करने लगते हैं। पर दिक्कत यह है कि, आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

Nov 17, 2022 / 04:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

shraddha_walker.jpg

Shraddha Murder Case : आफताब नहीं कर रहा जांच में सहयोग, जांचकर्ता परेशान

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब अमीन पूनावाला की 12 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद से लापता हथियार की तलाश की जा रही है। पर हथियार का कहीं पता नहीं चल रहा है। उधर जांचकर्ता अलग परेशान हैं क्योंकि आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि, वह बार-बार बयान बदल रहा है। उसने पहले जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पीड़िता का मोबाइल फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब उसका दावा है कि फोन दिल्ली में कहीं गिरा दिया था। इस बयान बदलने से पुलिस की जांच का नजरिया बदल जाता है। जिससे जांचकर्ता परेशान हैं।
10 घंटे काटे श्रद्धा के 35 टुकड़े

वैसे आफताब अमीन पूनावाला ने जांचकर्ताओं के सामने कबूल किया है कि उसे अपने लिव-इन पार्टनर के शरीर को 35 अलग-अलग टुकड़ों में काटने में 10 घंटे लगे। और आरोपी ने उसके चेहरे को तब तक जलाया, जब तक युवती की पहचान नहीं मिट गई। जांच अभी जारी है, पुलिस टीमों ने महरौली के जंगल में 27 वर्षीय पीड़िता श्रद्धा वाकर के अवशेष बरामद करने के लिए दौरा किया और तलाशी ली।
सैंपल को डीएनए जांच के लिए भेजा गया

जून में त्रिलोकपुरी इलाके में एक सिर सहित कुछ अवशेष बरामद होने के बाद डीएनए परीक्षण में मदद के लिए दक्षिण जिला पुलिस टीमों ने पूर्वी जिले के पांडव नगर पुलिस थाने के अपने समकक्षों से भी संपर्क किया है। महरौली इलाके से लिए गए सैंपल को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस दोनों की डीएनए रिपोर्ट का मिलान करेगी।
छतरपुर घर में तलाश रही है पुलिस सुबूत

सबूतों की कमी के बाद, पुलिस टीमों ने बुधवार को छतरपुर में किराए के घर का भी दौरा किया था, जिसे आरोपी और पीड़िता ने साझा किया। सूत्रों ने कहा कि 12 नवंबर को आफताब की गिरफ्तारी के बाद से लापता हथियार की भी तलाश की जा रही है।
अब आफताब बता रहा है दिल्ली में गिरा था मोबाइल

इस बीच, जांचकर्ता परेशान हैं क्योंकि आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों ने कहा, उसके बयान बार-बार बदल रहे हैं। उसने पहले जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने पीड़िता का मोबाइल फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब उसका दावा है कि फोन दिल्ली में कहीं गिरा दिया था।
हिचकॉक हॉरर स्क्रिप्ट की तरह है श्रद्धा हत्याकांड

हिचकॉक हॉरर स्क्रिप्ट की तरह लगने वाली इस हत्याकांड में, 18 मई को आफताब का श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था, क्योंकि श्रद्धा ने उसे धोखा देने का संदेह किया था। उसने उसे पीटा भी और उसके बेहोश होने के बाद वह उसके सीने पर बैठ गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Hindi News / National News / Shraddha Murder Case : आफताब नहीं कर रहा जांच में सहयोग, जांचकर्ता परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो