श्रद्धा का आरोपी हत्यारा अभी तिहाड़ जेल में बंद है, जो दो अन्य कैदियों के साथ सेल में रखा गया है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार ज्यादातर अन्य कैदियों के साथ शतरंज खेलता रहता है। वहीं कभी-कभी वह अकेले ही शतरंज की चाल चलता रहता है।
आरी से कटाने की बात कबूल चुका है आरोपी हत्यारा आफताब
आरोपी हत्यारा आफताब पूछताछ के दौरान वह पहले ही कबूल कर चुका है कि श्रद्धा के शरीर के टूकड़े आरी से किए थे। आरोपी ने नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट में भी श्रद्धा के शरीर को आरी से काटने की बात कबूली है।
आरोपी हत्यारा आफताब पूछताछ के दौरान वह पहले ही कबूल कर चुका है कि श्रद्धा के शरीर के टूकड़े आरी से किए थे। आरोपी ने नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट में भी श्रद्धा के शरीर को आरी से काटने की बात कबूली है।
श्रद्धा और आरोपी हत्यारे आफताब की 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों दिल्ली आए थे और छतरपुर इलाके में रहने लगे। पिछले साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। वहीं फिर 18 दिनों के अंदर उसने उसके शरीर के टूकड़ो को जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अमरीकी क्राइम शो ‘डेक्सटर’ से प्रेरित था, जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दोहरी जिंदगी जीता है।