करीब – करीब जवाब एक जैसे ही मिले दिल्ली पुलिस ने कहा कि, उन्हें आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट से कोई नई जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आफताब ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूरा सहयोग किया। प्रारंभिक जांच में शामिल हमारी टीमों ने पाया है कि उसने दोनों परीक्षणों के दौरान एक जैसी प्रतिक्रिया दी थी।
नार्को टेस्ट से सिर्फ दिल्ली पुलिस को मिलेगी मदद हालांकि नार्को टेस्ट में उसके कबूलनामे को अदालत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, फिर भी यह साबित हुआ कि जांचकर्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहे थे। यहां यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों के निष्कर्ष अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं। ये परीक्षण केवल दिल्ली पुलिस को सबूत इकट्ठा करने में मदद करेंगे।
आफताब के बैरक की सुरक्षा बढ़ाई गई इस बीच, पुलिस वैन पर तलवारों से लैस लोगों के हमला किए जाने के बाद जेल अधिकारियों ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के बैरक की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।