साकेत कोर्ट में जब आफताब ने सबको चौंका दिया साकेत कोर्ट में आज आफताब पूनावाला ने सभी को चौंका दिया जब उसने कहाकि, श्रद्धा वालकर का मर्डर उसने ही किया। उसने जज से कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ‘Heat of the moment’ था। हत्या मैंने ही की है। यह सब गुस्से में किया। उससे यह गलती हो गई है। पर कुछ का मानना है कि, आफताब कोई कानूनी दांव खेल रहा है।
जांच सहयोग कर रहा है आफताब आफताब के अधिवक्ता ए कुमार ने बताया कि, वह जांच में पूरी तरह से सहयोग दे रहा है और उसे जैसे-जैसे चीजें याद आएंगी वह पुलिस को सबकुछ बता देगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक याचिका दायर कर यह मांग की गई थी कि, जांच को दिल्ली पुलिस से हटाकर सीबीआई को दी जाए। पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। और याचिका कर्ता पर जुर्माना भी लगाया।