आफताब की वैन पर हमला सोमवार शाम करीब 6.44 मिनट पर तलवार लिए लोगों के एक समूह ने आफताब के वैन पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया एक पुलिसकर्मी ने हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए उन पर बंदूक भी तान दी थी। तब से आफताब की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
श्रद्धा मर्डर केस में मिले कुछ नए सुबूत श्रद्धा मर्डर केस में मामले की जांच कर रही पुलिस को आफताब के फ्लैट के बाथरूम, बेडरूम और किचन से खून के निशान मिले हैं। छानबीन में पुलिस को उसके फ्लैट से कुछ कपड़े भी मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने उन कपड़ों को सीजकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया है।
सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट में मांगी सिगरेट रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों ने आफताब का सोमवार को करीब सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कहा था कि, उसे सिगरेट पीने की इच्छा हो रही है। उसने एफएसएल विशेषज्ञों से सिगरेट मांगी थी। लेकिन आरोपी को सिगरेट नहीं दी गई। सिगरेट नहीं देने से वह बेचैन सा हो गया था।
पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को भी रहेगा जारी एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को भी जारी रहेगा। नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। यह भी पढ़े – आफताब की वैन पर हमले के 2 आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में