scriptश्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने दी जमानत की अर्जी, शनिवार को होगी सुनवाई | Shraddha Murder Case accused Aftab filed an application for bail in Saket court tomorrow hearing | Patrika News
राष्ट्रीय

श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने दी जमानत की अर्जी, शनिवार को होगी सुनवाई

Shraddha Murder Case श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को सजा मिलेगी या नहीं। यह सवाल आम आदमी की जुबां पर है। पर दिल्ली पुलिस को गुरुवार को मिली सफलता के बाद आज शुक्रवार को श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब ने जमानत के लिए साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की। जिस पर 17 दिसम्बर को सुनवाई होगी। मुंबई में विकास वॉकर (श्रद्धा के पिता) ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की।

Dec 16, 2022 / 01:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

shraddha_murder_case.jpg

श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने दी जमानत की अर्जी, शनिवार को होगी सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। हर आदमी की जुबां पर श्रद्धा हत्याकांड छाया हुआ है। श्रद्धा मर्डर केस का सच क्या है, इसे जानने को हर कोई बेकरार है। दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए जान लगा दी है। हर छोटी बड़ी सूचना पर नजर रखे हुए है। दिल्ली पुलिस इस वक्त सुबूत जुटाने में लगी हुई है। क्योंकि शातिर आरोपी आफताब को बिना पुख्ता सुबूत के सजा नहीं हो पाएगी। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट दोनो हो गए हैं। पर कोर्ट इन टेस्ट की रिपोर्ट को मान्यता नहीं देता है। इधर आफताब पूनावाला ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में जमानत के लिए साकेत कोर्ट दिल्ली में अर्जी दाखिल की है। उसकी जमानत याचिका पर कल यानि की 17 दिसम्बर को सुनवाई होगी। पुलिस पूछताछ के बाद आफताब इस वक्त न्यायिक हिरासत में है।
श्रद्धा का मर्डर हुआ है, यह रिपोर्ट से साफ हुआ

गुरुवार का दिन दिल्ली पुलिस के लिए खुशियों भरा रहा। करीब 25 दिन के इंतज़ार के बाद गुरुवार को सीएफएसएल की डीएनए रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि, दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से जो 13 हड्डियां बरामद की थी, वो श्रद्धा की ही थी। अब साफ हो गया है कि, श्रद्धा का मर्डर हो चुका है।
रोहिणी फॉरेंसिक लैब हो रही है अन्य जांचें

दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोट्ररी यानी सीएफएसएल है। सीएफएसएल ने 13 हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। वहीं आफताब के घर से लिए गए खून के नमूने और दूसरे सुरागों को जांच रोहिणी फॉरेंसिक लैब हो रही है।
दो अन्य रिपोर्ट का इंतजार – सागरप्रीत हुड्डा

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर सागरप्रीत हुड्डा ने रिपोर्ट मिलने के बाद बताया कि, बरामद हड्डियां और विकास वॉल्कर के डीएनए सैंपल मैच कर गए। इस रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस का आधा काम आसान कर दिया है। बरामद जबड़ा भी श्रद्धा का निकला। इस मामले में दो अन्य रिपोर्ट का इंतजार हैं, जिसमें की नार्को टेस्ट रिपोर्ट सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
देखते हैं आगे क्या होता है – श्रद्धा के पिता विकास वालकर

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आज कहाकि, मेरी बेटी ने नवंबर 2022 में जो शिकायत दर्ज़ कराई थी उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए मैंने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मैं इस पर कार्रवाई करूंगा। मुझे बताया गया है कि DNA के नमूने (उनके अपने और बरामद की गई हड्डियों का) का मिलान हो गया है। देखते हैं आगे क्या होता है। मुंबई में विकास वॉकर (श्रद्धा के पिता) ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की।
https://twitter.com/AHindinews/status/1603647856841490434?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AHindinews/status/1603655085791535104?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब ने दी जमानत की अर्जी, शनिवार को होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो