दरअसल, कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली के पास एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। इस दौरान बीजेपी विधायक ने उस महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1 मिनट 32 सेकेंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक महिला पर चिल्ला रहे हैं जबकि आसपास के लोग केवल देख रहे हैं। वह उसे पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हुए भी दिखाई दिया। महिला इस दौरान कहती हुई सुनाई दे रही है कि ‘मैं आपसे सम्मान से बात कर रही और आपको ये नहीं पता एक महिला से कैसे बात की जाती है। मैं यहाँ न्याय के लिए आई हूँ।’
इसपर विधायक कहता है कि ‘कैसा सम्मान ? और क्या करूं यदि महिला हो तो। चुप रहो और ज्यादा मत बोलो। तुम बेशर्म हो, किस तरह के न्याय के लिए आई हो? कोई आत्मसम्मान नहीं है क्या?”
इसके बाद इस महिला के खिलाफ ही व्हाइटफील्ड पुलिस ने राजस्व अधिकारी पार्थ सारथी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, जेडीएस ने भी इस घटना पर बीजेपी पर निशाना साधा है।
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी ने जून में बेंगलुरु में पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था और गाली दी थी।