राष्ट्रीय

2024 में अपना आखिरी चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, बोले- युवाओं के लिए जगह बनानी होती है

Shashi Tharoor: पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर वह 2024 में तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, तो वह इसे ऐसे लड़ेंगे, जैसे यह उनका आखिरी चुनाव हो।

Dec 29, 2023 / 10:13 am

Prashant Tiwari

 

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य शशि थरूर ने राजनीति से सन्यास लेने का संकेत दिया है। दरअसल, थरूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। वहीं, अपने इस टिप्पणी पर उन्होंने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए खुद इस बात का संकेत दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक समय आता है जब युवाओं के लिए जगह बनानी होती है और यही मेरी सोच है। इसके साथ ही थरूर ने यह भी कहा, ”राजनीति में एक और नारा है ‘कभी न मत कहो’। हालांकि उन्होनें ये भी कहा कि इस बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है, क्योंकि यह राजनीति है।”

 

मैं ऐसे चुनाव लड़ूंगा जैसे मेरा आखिरी चुनाव हो

गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर वह 2024 में तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, तो वह इसे ऐसे लड़ेंगे, जैसे यह उनका आखिरी चुनाव हो, पूरे जोश के साथ, लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। एक दशक पहले राजनीति में प्रवेश करने वाले थरूर ने 2009 के आम चुनाव में केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से शानदार जीत हासिल की थी और सांसद के तौर पर अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी।

युवाओं के लिए जगह बनानी होती है

बता दें कि शशि थरुर ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से उनकी लड़ाई अंतिम हो सकती है। क्योंकि मेरा मानना है कि एक समय आता है जब युवाओं के लिए जगह बनानी होती है और यही मेरी सोच है।” इसके साथ ही थरूर ने यह भी कहा, ”राजनीति में एक और नारा है कभी न मत कहो।”

 

लोगों को अच्छे विकल्प मिलने चाहिए

थरुर जब सवालों का जवाब दे रहे थे उसी दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी इस बार तिरुवनंतपुरम में आप के खिलाफ एक राष्ट्रीय नेता को मैदान में उतारना चाहती है? इस पर थरूर ने कहा कि जनता को निर्णय लेने दीजिए, उन्हें विकल्प मिलना चाहिए लोग एक अच्छे विकल्प के हकदार होते हैं। मैं बहुत सारी बाते कह सकता हूं। यदि मुझे राज्य की राजधानी में वापस चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो मैं हमेशा तैयार हूं और यदि वे किसी और को चाहते हैं तो यह उनकी पसंद है।

बता दें कि 2009 के लोकसभा चुनाव में थरुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के पी रामचंद्रन नायर को 95,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस सफलता के बाद उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्णायक जीत के साथ इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने से पहले, थरूर ने संयुक्त राष्ट्र के साथ काम किया और 2006 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

2024 यह तय करने जा रहा कि भारत का भविष्य कैसा होगा

आगामी चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए थरुर ने कहा कि राजनीति में कोई भी बात फाइनल नहीं होती है। कौन जानता है कि हालात क्या होंगे? आज कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आज भारत के सामने कई चिंताएं हैं। 2024 का चुनाव यह तय करने जा रहा है कि भारत का भविष्य कैसा होगा, हम अपने बच्चों के लिए किस तरह का भारत चाहते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बहुलवाद के संदर्भ में भारत के बुनियादी चरित्र, लोकतंत्र की रक्षा हो। वहीं, राज्य की राजनीति पर थरूर ने कहा कि देखिए, मेरा फोकस फिलहाल लोकसभा चुनाव पर है। हम हर चीज के बारे में बाद में बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन को दिया तगड़ा झटका, कांग्रेस और वाम को लेकर कही ये बड़ी बात

Hindi News / National News / 2024 में अपना आखिरी चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, बोले- युवाओं के लिए जगह बनानी होती है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.