इन सेक्टर में भारी गिरावट
बाजार में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके चलते निफ्टी बैंक 552 अंकों या 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 42,280 अंकों पर बंद हुआ है। इसके साथ ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप इंडेक्स 1.16 फीसदी या 448 अंकों की गिरावट के साथ 38,116 अंकों पर क्लोज हुआ है।
लाल निशान पर ही खुला था बाजार
लगातार गिरवाट के वजह से बाजार में कमजोरी का महौल बना हुआ है। बाजार में आज सुबह ओपनिंग के समय से ही गिरावट देखी गई। बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ।
जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
6 दिनों में निवेशकों के डूबे 22 लाख करोड़ रुपए
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। बीते 6 दिनों में बीएसई का मार्केट कैप में 22 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी, नेस्ले 2.4 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं।