राष्ट्रीय

Bijay Mohanti: वरिष्ठ विधायक का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

Bijay Mohanti: पटनायक ने बीजद नेता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि भी दी। वरिष्ठ बीजद नेता अशोक चंद्र पांडा ने मोहंती को लोगों के बीच एक लोकप्रिय व्यक्ति बताया

भुवनेश्वरDec 23, 2024 / 08:50 am

Anish Shekhar

Bijay Mohanti: पूर्व विधायक और बीजू जनता दल (बीजेडी) नेता बिजय मोहंती का रविवार दोपहर भुवनेश्वर में निधन हो गया। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, “लोगों के कल्याण के लिए उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा।” पटनायक ने बीजद नेता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि भी दी। वरिष्ठ बीजद नेता अशोक चंद्र पांडा ने मोहंती को लोगों के बीच एक लोकप्रिय व्यक्ति बताया
पांडा ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया “…वे जनता के बीच एक लोकप्रिय व्यक्ति थे। एक राजनेता के रूप में, उन्होंने हमेशा दलितों और विशेष रूप से 2009 से 2019 तक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के हितों की वकालत की। एक दशक तक वे ओडिशा विधानसभा के सदस्य रहे…,” ।

2009 और 2014 में बीजेडी के टिकट पर जीते

बीजेडी नेता ने कहा, “उनकी असामयिक मृत्यु मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं उनकी यादों को संजोकर रखूंगा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।” बीजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मोहंती 2009 और 2014 में बीजेडी के टिकट पर जीते थे। बीजेडी के अनुसार समन्वय समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि “उनके जनसेवा कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।

Hindi News / National News / Bijay Mohanti: वरिष्ठ विधायक का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.