scriptManipur: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद | security forces recoverd looted arms and ammunitions in manipur | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद

लूटे गए हथियारों की रिकवरी के लिए मणिपुर में सुरक्षा बल व्यापक स्तर पर अभियान चला रहे हैं।

Oct 31, 2023 / 07:39 am

Paritosh Shahi

manipur_looted_arms.jpg

मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के लगभग छह महीने बाद भी उपद्रवियों द्वारा लूटे गए हथियारों में से सुरक्षा बल केवल एक-चौथाई ही बरामद कर पाएं है। जबकि यहां हथियारों की रिकवरी का अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक लूटे गए लगभग 5,600 हथियारों में से करीब 1,500 बरामद हो पाया है, और गायब हुए लगभग 6.5 लाख राउंड गोला-बारूद में से लगभग महज 20,000 ही पुलिस के पास वापस आया है। इसी बीच मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान लूटे गए 12 अत्याधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा बलों ने अपने चल रहे अभियान के दौरान इंफाल पूर्व और चुराचांदपुर जिलों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

https://twitter.com/manipur_police/status/1719027666278572257?ref_src=twsrc%5Etfw


क्या-क्या बरामद हुआ

बरामद हथियारों में प्वाइंट 303 और प्वाइंट 22 राइफलें, कार्बाइन के साथ-साथ 56 हैंड ग्रेनेड, मोर्टार और आंसू गैस के गोले और बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के देश-निर्मित हथियार शामिल हैं। पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले से उग्रवादी संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक कैडर को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल हैंडसेट, एक बाइक और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए। केसीपी एक माओवादी उग्रवादी समूह है जो कई दशकों से मणिपुर में सक्रिय है।

संयुक्त सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले में ग्राम रक्षकों और अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए छह बंकरों को भी नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार, 3 मई को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद विभिन्न संगठनों, भीड़ और व्यक्तियों द्वारा 5,669 विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक हथियार और लाखों राउंड गोला-बारूद लूटे गए। अब तक सुरक्षा बलों ने विभिन्न जिलों से लूटे गए करीब एक चौथाई हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया है

Hindi News/ National News / Manipur: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो