राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी किए ढेर

Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सुरक्षाबलों को शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था।

अनन्तनागNov 02, 2024 / 04:00 pm

Ashib Khan

Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सुरक्षाबलों को शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई। मारे गए दो आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था। अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों के समूह की संबद्धता का अभी पता नहीं चल पाया है और ऑपरेशन जारी है। 

बीते 12 घंटों में मुठभेड़ की चौथी घटना

बता दें कि बीते 12 घंटों में यह मुठभेड़ आतंकवाद से संबंधित चौथी घटना है, जिससे सुरक्षा बलों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जैसे ही आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे परिणामस्वरूप यह मुठभेड़ हुई। 

क्षेत्र में बढ़ाई सुरक्षा

आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ समय में आतंकवादियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए हैं, लेकिन हाल की घटनाएं आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के संकेत है। इस स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए सुरक्षा बल द्वारा पूरी कोशिश की जा रही हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बयान सामने आया है। उन्होंने बडगाम आतंकी हमले की जांच करने की मांग की और कहा कि उन्हें संदेह है कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो जम्मू कश्मीर में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादी पकड़े जाते हैं तो हमें पता चल जाएगा कि यह कौन कर रहा है। उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, आतंकवादियों को पकड़ा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि उनके पीछे कौन है। हमें जांच करनी चाहिए कि क्या कोई एजेंसी है जो उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। 
यह भी पढ़ें

हरियाणा चुनाव से संबंधित शिकायतों पर EC के जवाब से असंतुष्ट नजर आई Congress, अब उठाया यह कदम

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी किए ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.