सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई के बारे में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इन तीनों आतंकियों को घाटी में रह रहे गैर कश्मीरियों पर हमला करने का जिम्मा सौंपा था. इंटेलिजेंस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने तीनों आतंकियों को सोपोर से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि इन आतंकियों के बारे में मिले इनपुट के बाद 29 राष्ट्रीय राइफल और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट को एक्टिव किया गया था.
आतंकियों के पास से तीन चीनी पिस्तौल व गोला-बारूद जब्त
गिरफ्तार किए आतंकियों की पहचान क्रमशः उस्मान अबाद वारपोरा निवासी रियाज अहमद मीर के पुत्र तफीम रियाज, ब्रथ कलां सोपोर निवासी मोहम्मद शाहबाज मीर के पुत्र सीरत शाबाज मीर और मीरपोर ब्रथकलां निवासी गुलाम मोहम्मद खान के पुत्र रमीज अहमद खान के रूप में की गई है. सुरक्षाबलों ने तलाशी में इनके पास से 3 चीनी पिस्तौल और गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त की है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: ड्यूटी पर जा रहे CISF जवानों की बस पर आतंकी हमला, ASI शहीद, दो अन्य जवान घायल
1.5 करोड़ के हेरोइन व हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर एक अन्य कार्रवाई में बारामूला पुलिस और सेना ने नार्को टेरर मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया. गांदरबल में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपए की हेरोइन और हथियार के साथ आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. शरुआती जांच में पकड़ में आए ड्राइवर की पहचान वाकूरा के लतीफ कांबे के रूप में हुई है. दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है.