पंजाब
भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 से 14 जनवरी, 2024 तक बंद रहेंगे। इस ऐलान में बताया गया कि 11 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल खुला रहेगा और कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी।
राजस्थान
कंपकंपाने वाली ठंड के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, अजमेर, चुरू, सीकर में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी शनिवार तक छूट्टी बढ़ा दी गई है। तापमान गिरने और शीतलहर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस बारे में आदेश जारी किया। इसके अलावा 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को जयपुर में मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा। यानी इन जिलों में 16 जनवरी से स्कूल खुलेगा।
उत्तर प्रदेश
घने कोहरे और कंपकंपाने वाली ठंड की स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में भी छुट्टियों की घोषणा की गई। यहां के गोरखपुर, बलिया, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, सहारानपुर आदि जिलों में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे, वहीं लखनऊ राजधानी लखनऊ में स्कूल 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। फिर 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा। यानी 16 जनवरी से स्कूल खुलेगा। बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है।