दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल?
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में हाईब्रिड मोड में स्कूल चल रहे हैं, लेकिन साथ ही सरकार ने विंटर वेकेशन की घोषणा भी कर दी है। यहां 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। 16 तारीख से स्कूल फिर से खुल सकते है लेकिन इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कब से होगी छुट्टियां?
उत्तर प्रदेश में अभी विंटर वेकेशन की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। इस राज्य में भी जनवरी महीने में स्कूलों की छुट्टियां हो सकती हैं।
गाज़ियाबाद में अवकाश की घोषणा
गाजियाबाद प्रशासन ने तो लगातार हो रही बारिश की वजह से कक्षा 8 तक के स्कूलों को 30 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया है, जबकि कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के क्लासेज के समय में बदलाव किया गया है और सुबह 9 बजे के बाद सभी कक्षाओं को चलाने का निर्देश दिया गया है।
पंजाब में कब खत्म होगी छुट्टी?
पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा पंजाब सरकार ने पहले ही कर दी थी। वैसे मौसम को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा के लिए इन छुट्टियों को और बढ़ाया भी जा सकता है। ये छुट्टियां कब खत्म होगी इसका ऐलान नहीं किया गया है। हरियाणा में मिली छुट्टियां
हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद स्कूल खुलने की उम्मीद है।
राजस्थान में कब खुलेंगे स्कूल?
राजस्थान में इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जो आदेश जारी किया है उसके हिसाब से ही सरकारी और निजी स्कूल बंद होंगे।
जम्मू-कश्मीर में अवकाश
जम्मू-कश्मीर में छात्रों के लिए अलग-अलग छुट्टियां घोषित की गई हैं। पांचवीं तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक और 6वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। इसके बाद मौसम का हाल देखते हुए इसमें बदलाव किए जाएंगे या स्कूल खोल दिए जाएंगे।