scriptSchool Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, जानिए कब तक रहेगी छुट्टियां | School Holidays: Schools closed in Delhi, Haryana, UP, Rajasthan, Know status of winter vacation | Patrika News
राष्ट्रीय

School Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, जानिए कब तक रहेगी छुट्टियां

School Holidays: उत्तर भारत के कई राज्यों ने स्कूल बंद करने यानी विंटर वेकेशन शुरु किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान यूपी सहित कई राज्यों में स्कूल हॉलिडे लिस्ट जारी की गई है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 11:46 am

Shaitan Prajapat

School Holidays: दिसंबर का महीना खत्म होने से पहले ही सर्दी अपना तेवर दिखाने लग गई है। बीते दिनों से उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदल ली है। कई राज्यों में बारिश होने और शीत लहर ने ठिठूरन बढ़ा दी है। तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह और रात में घना कोहरा छाने लगा है। इसी बीच बच्चों के लिए खुशखबरी आ गई है। उत्तर भारत के कई राज्यों ने स्कूल बंद करने यानी विंटर वेकेशन शुरु किया जारहा है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान यूपी सहित कई राज्यों में स्कूल हॉलिडे लिस्ट जारी की गई है। हालांकि हर साल की तरह इस बार भी मौसम को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा सकता है।

दिल्ली में स्कूल बंद कब होंगे (Winter Vacation in Delhi)

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ग्रैप 4 लागू है। ऐसे में दिल्ली के आसपास (दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के सभी स्कूलें हाइब्रिड मोड पर चल रही है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है।

पंजाब और हरियाणा की स्कूलों में विंटर वेकेशन (Winter Vacation in Punjab and Haryana)

पंजाब और हरियाणा में स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों तापमान गिरेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, हरियाणा में सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगी।

जम्मू में विंटर वेकेशन का स्टेटस (Winter Vacation in Jammu)

जम्मू और कश्मीर में ग्रेड स्तर के आधार पर शेड्यूल तैयार किया गया है। जम्मू के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे कक्षा 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 10 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक बंद रहने वाली है। इसके अलावा, कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए विंटर वेकेशन 16 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक रहेगा।

राजस्थान में छुट्टियां कब शुरू होंगी (Winter Vacation in Rajasthan)

राजस्थान में सर्दी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिन से शीतलहर चल रही है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों के लिए 23 दिसंबर को आदेश जारी कर दिया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 के अंतर्गत 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


यूपी में विंटर वेकेशन कब होगी (Winter Vacation in Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यूपी में 25 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक विंटर वेकेशन की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में यूपी सरकार ने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है। कई प्राइवेट स्कूल क्रिसमस 2024 सेलिब्रेशन के बाद ही विंटर वेकेशन की घोषणा कर देंगे।

Hindi News / National News / School Holidays: बच्चों के लिए खुशखबरी, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, जानिए कब तक रहेगी छुट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो