राष्ट्रीय

School Holiday: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 15 अक्टूबर को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

Rain Alert: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की है।

चेन्नईOct 14, 2024 / 06:27 pm

Ashib Khan

School Holiday: तमिलनाडु के चेन्नई में इन दिनों मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में 40 सेमी वर्षा के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही चेन्नई में एक दिन में 20 सेमी बारिश होने की उम्मीद भी जताई है, जिससे जलभराव हो सकता है। 

इन जिलों के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा

डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा कि हम मानसून की बारिश के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीएम ने चेन्नई और तिरुवल्लूर में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, क्योंकि कल भारी बारिश की आशंका है। हमने निजी कंपनियों के लिए घर से काम करने के आदेश भी जारी किए हैं, ताकि लोग यात्रा न करें। 

चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेन्नई में 17 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 18 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते चेन्नई का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच भी रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 
यह भी पढ़ें

Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव वाला क्षेत्र, इन राज्यों में 3 दिन होगी मूसलाधार बारिश

Hindi News / National News / School Holiday: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 15 अक्टूबर को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.