महर्षि वाल्मीकि जयंती | 20 दिसंबर |
क्रिसमस | 25 दिसंबर |
इतने रविवार भी मिलेंगे
उन छुट्टियों के अलावा दिसंबर महीने में 5 रविवार पड़ेंगे। दिसंबर में 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को स्कूल बंद रहेगा। 31 दिसंबर को रविवार है और साल का आखिरी दिन भी है ऐसे में वीकेंड शनिवार से ही प्लान किया जा सकता है। ताकि नए साल में अवसर पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं जाकर सुकून के कुछ पल बिता सकें। बता दें कि, दिसंबर महीने में बहुत से स्कूलों और कॉलेजों में विंटर वकेशन भी शुरू हो जाती हैं। इस दौरान भी छात्र कहीं घुमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
पंजाब में 28 दिसंबर को रहेगी छुट्टी
अन्य राज्यों से इतर पंजाब में एक दिन ज्यादा छुट्टी छात्रों को मिलेगी। क्योंकि पंजाब की मान सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि शहीदी सभा (जोड़ मेला) श्री फतेहगढ़ साहिब-2023 को ध्यान में रखते हुए दिनांक दिसंबर 28 गुरुवार को राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जारी इस अधिसूचना के चलते गुरुवार 28 दिसंबर को सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।