scriptSchool Closed: पंजाब, दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए किस तारीख तक नहीं चलेगी क्लास | School Closed: School holidays extended in these states including Punjab, Delhi and UP | Patrika News
राष्ट्रीय

School Closed: पंजाब, दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए किस तारीख तक नहीं चलेगी क्लास

School Closed: देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस साल अप्रैल महीने से तेज गर्मी शुरू हो गई थी। आठ दिन बाद जून का महीना खत्म होने जा रहा है।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 02:11 pm

Shaitan Prajapat

School Closed: देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस साल अप्रैल महीने से तेज गर्मी शुरू हो गई थी। आठ दिन बाद जून का महीना खत्म होने जा रहा है, लेकिन लू और गर्मी से लोगों का बहुत बुरा हाल है। इन दिनों करीब सभी जगह स्कूले बंद है। भीषण गर्मी और तेज लू को देखते हुए कई राज्यों के स्कूल में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित कुछ राज्यों में 45 डिग्री से ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकारों ने स्कूलों को लंबे समय तक बंद रखने का फैसला किया है।

पंजाब में स्कूलों की 30 जून तक बढ़ाई गई छुट्टियां

पंजाब सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी सरकारी/सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 21 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को बढाने का ऐलान किया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरजीत सिंह लुधियाना की ओर से स्कूलों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी गर्मी की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की घोषणा की गई है।

देशभर में पारा 45-48 के पार

इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में पारा 45-48 के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई है। कुछ राज्यों में जून से स्कूल खुलने थे, लेकिन भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं।

यूपी के स्कूल में कब खत्म होगी छुट्टियां

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कारण गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में समर वेकेशन की अंतिम तारीख 15 जून को बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है।

दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई 2024 से समर वेकेशन शुरू हो गया था। सभी स्कूल 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे।

राजस्थान में कब खत्म होगी गर्मी की छुट्टियां

राजस्थान में 15 मई को समर वेकेशन का ऐलान हुआ था। राज्य में 30 जून के बाद स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन बढ़ती गर्मियों की वजह से छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।

Hindi News/ National News / School Closed: पंजाब, दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए किस तारीख तक नहीं चलेगी क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो