डिजिटल पेमेंट की एवज में वसूले थे पैसे
रिपोर्ट के मुताबिक खाताधारकों से ये रुपए डिजिटल पेमेंट के एवज में वसूले गए थे। बताया गया कि एसबीआई ने अप्रैल, 2017 से सितंबर, 2020 के बीच जन-धन योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई एवं रुपए लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड़ रुपए से अधिक शुल्क वसूला था। इसमें प्रति लेनदेन बैंक ने अकाउंट होल्डर्स से 17.70 रुपए का शुल्क शामिल था।
रिपोर्ट के मुताबिक खाताधारकों से ये रुपए डिजिटल पेमेंट के एवज में वसूले गए थे। बताया गया कि एसबीआई ने अप्रैल, 2017 से सितंबर, 2020 के बीच जन-धन योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई एवं रुपए लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड़ रुपए से अधिक शुल्क वसूला था। इसमें प्रति लेनदेन बैंक ने अकाउंट होल्डर्स से 17.70 रुपए का शुल्क शामिल था।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने एसबीआई को यह शुल्क खाताधारकों को वापस करने का निर्देश भी दिया था। इसके बावजूद खाताधारकों को अभी तक सिर्फ 90 करोड़ रुपए ही लौटाए गए हैं, वहीं अभी 164 करोड़ रुपए की राशि लौटाना बाकी है। वहीं इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए सवालों का भी एसबीआई की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें