बीजेपी नेताओं का कहना है कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाली आप पार्टी कट्टर बेईमान है। जेल में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। केजरीवाल भ्रष्ट्राचारियों के साथ खड़े है। उन्हीं के इशारे पर सारा खेल हो रहा है। एक निजी टीवी चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर ये आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक केजरीवाल चुप क्यों है।
दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बयान सामने आया है। आप ने कहा कि सत्येंद्र जैन बीमार है। जेल में वो एक्यूप्रेशर थेरेपी ले रहे थे। आप ने कहा कि कोर्ट ने इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर ही एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जाती है। एक्यूप्रेशर थेरेपी सत्येंद्र जैन के इलाज का हिस्सा है। ये वीडियो पुराने है, जो इस समय गुजरात और एमसीडी चुनाव से पहले आप को बदनाम करने के लिए वायरल किए गए।
दूसरी ओर जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को 14 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। इससे एक दस दिन पहले यानी 4 नवंबर को तिहाड़ के DG संदीप गोयल को हटाकर उनकी जगह संजय बेनीवाल को लाया गया था। इधर सत्येंद्र जैन के वीडियो के जरिए बीजेपी आप पर लगातार हमलावर है।
जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज करवाने का वीडियो ट्विट करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे जेल नियमों का उल्लघंन बताया है। सामने आए वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर बीजेपी ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को सजा के बदले पूरा मजा मिल रहा है। बीजेपी का कहना है कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लघंन किया है।
एक्यूप्रेशर थेरेपी इलाज का एक पुराना तरीका है, जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों के पर दबाव डालकर बीमारी को ठीक करने की कोशिश की जाती है। शरीर के मुख्य अंगों के दबाव केंद्र यानी प्रेशर पॉइंट्स (Pressure Points) पैरों के तलवे में और हथेलियों में होते हैं। अगर इन दबाव केंद्रों की मालिश की जाए तो कई बीमारियों में राहत मिलती है।