राष्ट्रीय

जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज पर सामने आया AAP का बयान, कहा- एक्यूप्रेशर थेरेपी करवा रहे थे जैन

Satyendar Jain Massage Video: तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। पार्टी ने कहा कि जैन बीमार हैं, वो एक्यूप्रेशर थेरेपी करवा रहे थे।

Nov 19, 2022 / 11:40 am

Prabhanshu Ranjan

Satyendar Jain Massage Video in Tihar Jail AAP says Jain Getting Acupressure Treatement

Satyendar Jain Massage Video: आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज करवाने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली का सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, गौरव भाटिया, विधायक रमेश बिधुड़ी के साथ-साथ अन्य नेताओं ने भी आप पर सवाल उठाए है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाली आप पार्टी कट्टर बेईमान है। जेल में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। केजरीवाल भ्रष्ट्राचारियों के साथ खड़े है। उन्हीं के इशारे पर सारा खेल हो रहा है। एक निजी टीवी चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर ये आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक केजरीवाल चुप क्यों है।

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बयान सामने आया है। आप ने कहा कि सत्येंद्र जैन बीमार है। जेल में वो एक्यूप्रेशर थेरेपी ले रहे थे। आप ने कहा कि कोर्ट ने इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर ही एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जाती है। एक्यूप्रेशर थेरेपी सत्येंद्र जैन के इलाज का हिस्सा है। ये वीडियो पुराने है, जो इस समय गुजरात और एमसीडी चुनाव से पहले आप को बदनाम करने के लिए वायरल किए गए।


दूसरी ओर जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को 14 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। इससे एक दस दिन पहले यानी 4 नवंबर को तिहाड़ के DG संदीप गोयल को हटाकर उनकी जगह संजय बेनीवाल को लाया गया था। इधर सत्येंद्र जैन के वीडियो के जरिए बीजेपी आप पर लगातार हमलावर है।

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1593814945472614400?ref_src=twsrc%5Etfw


जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज करवाने का वीडियो ट्विट करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे जेल नियमों का उल्लघंन बताया है। सामने आए वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर बीजेपी ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को सजा के बदले पूरा मजा मिल रहा है। बीजेपी का कहना है कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लघंन किया है।


एक्यूप्रेशर थेरेपी इलाज का एक पुराना तरीका है, जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों के पर दबाव डालकर बीमारी को ठीक करने की कोशिश की जाती है। शरीर के मुख्य अंगों के दबाव केंद्र यानी प्रेशर पॉइंट्स (Pressure Points) पैरों के तलवे में और हथेलियों में होते हैं। अगर इन दबाव केंद्रों की मालिश की जाए तो कई बीमारियों में राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें – जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिल रही VIP सुविधाएं, BJP ने उठाए सवाल

Hindi News / National News / जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज पर सामने आया AAP का बयान, कहा- एक्यूप्रेशर थेरेपी करवा रहे थे जैन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.