शर्मा पिछली भाजपा-पीडीपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जिन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनके पास आवास और शहरी विकास विभाग था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नवनियुक्त रविंदर रैना ने अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। रैना जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के सुरिंदर चौधरी से निर्वाचन क्षेत्र हार गए। भाजपा को 25.64 प्रतिशत वोट मिले थे, उसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23.43 प्रतिशत और कांग्रेस को 11.97 प्रतिशत वोट मिले थे। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में इसके विभाजन के बाद जम्मू और कश्मीर में यह पहला चुनाव था।