scriptPujari Granthi Yoajana: पुजारी-ग्रंथि योजना पर सियासत तेज, संजय सिंह ने अब बीजेपी को दी ये चेतावनी | Sanjay Singh spoke on BJP on the issue of Pujari Granthi Yojana | Patrika News
राष्ट्रीय

Pujari Granthi Yoajana: पुजारी-ग्रंथि योजना पर सियासत तेज, संजय सिंह ने अब बीजेपी को दी ये चेतावनी

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे केजरीवाल से मुकाबला करना चाहते हैं तो उन्हें अपने शासित 22 राज्यों में भी 18,000 रुपये के मानदेय की घोषणा करनी चाहिए।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 06:04 pm

Devika Chatraj

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आगामी 2025 विधानसभा चुनावों से पहले घोषित पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना (Pujari Granthi Yoajana) का विरोध करने के लिए हमला किया। उन्होंने भाजपा को उनका विरोध करते रहने की चुनौती दी, लेकिन जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर वे केजरीवाल से मुकाबला करना चाहते हैं तो उन्हें अपने शासित 22 राज्यों में भी 18,000 रुपये के मानदेय की घोषणा करनी चाहिए।

संबंधित खबरें

भाजपा पर कटाक्ष

राज्यसभा सांसद सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मैं भाजपा से साफ कहना चाहता हूं कि आप चाहे जितना भी हमारा विरोध करें, दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये मिलेंगे और केजरीवाल यह गारंटी पूरी करेंगे। आपकी सरकार 22 राज्यों में है और आप कहीं भी पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन नहीं देते। अगर आप केजरीवाल से लड़ना चाहते हैं, तो आपको पुजारियों के लिए मानदेय की भी घोषणा करनी चाहिए। लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे। केजरीवाल की योजनाओं का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सिंह ने खुलासा किया कि भाजपा ने हरियाणा के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में मौलानाओं और इमामों के वेतन में वृद्धि का वादा किया था। उन्होंने कहा कि वहां इमामों और मौलानाओं को हर महीने 16,000 रुपये मिल रहे हैं।

इमामों और मौलानाओं को क्यों नहीं मिले पैसे

वे (भाजपा) प्रेस को बयान देते हुए गाली दे रहे हैं। वे विरोध कर रहे हैं। उनके प्रवक्ता टीवी पर चिल्ला रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ‘मौलानाओं को मानदेय क्यों नहीं मिला?’ वे केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ‘पुजारी ग्रंथी योजना कहां से आई? पैसा कहां से आएगा?’ आपने (भाजपा) हरियाणा में अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि आप इमामों और मौलानाओं का वेतन बढ़ाएंगे। हरियाणा में 50 प्रतिशत मौलानाओं और इमामों का वेतन बढ़ाया गया और उन्हें 16,000 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं।

मौलानाओं को 16,000 दे रही भाजपा

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मौलानाओं को 16,000 रुपये प्रति माह दे रही है, लेकिन केजरीवाल द्वारा दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18,000 रुपये की घोषणा से उन्हें परेशानी है। राज्यसभा सांसद ने कहा, “दिल्ली में केजरीवाल 18,000 रुपये प्रति माह देना चाहते हैं और भाजपा ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। वे चिल्ला रहे हैं। केजरीवाल और हमारे नेता खुद जाकर लोगों का पंजीकरण करवा रहे हैं। भाजपा पुजारियों और ग्रंथियों से इतनी नफरत क्यों करती है? आप हरियाणा में मौलानाओं को 16,000 रुपये प्रति माह दे रहे हैं, लेकिन आपको तब समस्या होती है जब केजरीवाल दिल्ली में पुजारियों और ग्रंथियों को पैसा देना चाहते हैं। यह बेहद शर्मनाक है।

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को लिखा पत्र

यह तब हुआ जब बुधवार को भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे “झूठ बोलने और धोखा देने की बुरी आदतें” छोड़ने को कहा। उन्होंने केजरीवाल से पांच संकल्प लेने को कहा, जिसमें दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगने की मांग की गई। भाजपा नेता ने केजरीवाल से “झूठे” वादे करना बंद करने और महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों की भावनाओं से खेलना बंद करने को भी कहा।

क्या संकल्प लेने को बोले वीरेंद्र सचदेवा

मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे।
आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे।
आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे।
यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे।
आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे।

प्रवीण खंडेलवाल का AAP पर तीखा प्रहार

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का खजाना खाली है और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं केवल “राजनीतिक स्टंट” हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आप का किसी को पैसा देने का इरादा नहीं है और उनका इरादा केवल चुनावी लाभ उठाना है।

Hindi News / National News / Pujari Granthi Yoajana: पुजारी-ग्रंथि योजना पर सियासत तेज, संजय सिंह ने अब बीजेपी को दी ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो