scriptDelhi: संजय सिंह ने BJP पर लगाया यह गंभीर आरोप, कहा- ‘ये सरेआम गुंडागर्दी’ | Sanjay Singh accused BJP of kidnapping councilor Ramchandra | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: संजय सिंह ने BJP पर लगाया यह गंभीर आरोप, कहा- ‘ये सरेआम गुंडागर्दी’

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर पार्षद का अपहरण करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के एक नेता पार्षद रामचंद्र (Ramchandra) को अगवा करके ले गए हैं।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 10:46 am

Ashib Khan

Sanjay Singh: दिल्ली में हाल ही में आम आदमी पार्टी के 5 पार्षदों ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ली थी। वहीं इनमें से एक पार्षद ने चार दिन बाद यू-टर्न लेते हुए दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। अब AAP नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर पार्षद का अपहरण करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के एक नेता पार्षद रामचंद्र (Ramchandra) को अगवा करके ले गए हैं। बता दें कि AAP नेता संजय सिंह ने रामचंद्र के बेटे द्वारा जारी किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है। 

एक्स पर शेयर किया वीडियो

संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि देश की राजधानी में बीजेपी की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपहरण कर लिया गया है। उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है। सुनिए उनके बेटे आकाश को. दिल्ली में ये क्या हो रहा है।

वापस AAP में शामिल हुए थे रामचंद्र

बता दें कि आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन चार दिन इनमें से एक पार्षद रामचंद्र दोबारा आप पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद रामचंद्र ने कहा था कि बीजेपी में जाना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी और अब जीवन भर AAP पार्टी के साथ रहूंगा। 

Hindi News / National News / Delhi: संजय सिंह ने BJP पर लगाया यह गंभीर आरोप, कहा- ‘ये सरेआम गुंडागर्दी’

ट्रेंडिंग वीडियो