इसके बीच ही संदेशखाली से फरार तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ खेत हड़पने और उन्हें मछली पालन फार्म में बदलने की शिकायतों के बीच पार्टी नेतृत्व ने आरोपी से दूरी बना ली है। एक भाजपा की नेता ने कहा है कि पार्टी में तब तक कोई नेता रहता है जब तक वह पार्टी के लिए मूल्यवान हो। विवाद उठते ही हटाया जाता है और फिर विवाद खत्म होने ही वह फिर मूल्यवान हो जाते हैं।
तृणमूल कांग्रेस के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने कहां संदेशखाली में जो हो रहा है वह माकपा और भाजपा का संयुक्त आयोजन है। भौमिक ने कहा कि शेख सिराजुद्दीन कभी तृणमूल क्षेत्र के अध्यक्ष हुआ करते थे लेकिन कुछ समय पहले उन्हें पद से हटा दिया गया था। अभी अजीत मैती अध्यक्ष हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि जमीन लौटाना राज्य की जिम्मेंदारी है। तृणमूल कांग्रेस के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बसु और स्थानीय तृणमूल विधायक सुकुमार महतो के साथ संदेशखाली के दौरे पर थे।