scriptSandeshkhali News Today Latest Update: पीएम मोदी के दौरे से पहले शेख शाहजहां कभी भी हो सकता है गिरफ्तार, तृणमूल कांग्रेस ने बनाई आरोपियों से दूरी | Sandeshkhali Sheikh Shahjahan can be arrested any time before PM Modi's visit Trinamool distanced itself | Patrika News
राष्ट्रीय

Sandeshkhali News Today Latest Update: पीएम मोदी के दौरे से पहले शेख शाहजहां कभी भी हो सकता है गिरफ्तार, तृणमूल कांग्रेस ने बनाई आरोपियों से दूरी

Sandeshkhali Today Latest Update: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali Violence) में हो रहे बवाल के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोपियों से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे से पहले कभी भी शेख की गिरफ्तारी हो सकती है
 

Feb 25, 2024 / 08:49 am

Anand Mani Tripathi

sandeshkhali_sheikh_shahjahan_can_be_arrested_any_time_before_pm_modi_visit.png

Sandeshkhali Latest Update:पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के खलनायक शेख शाहजहां की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। पीएम मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। वह संदेशखाली भी जा सकते हैं। ऐसे में ममता सरकार तेजी से कार्रवाई करने के मूड में दिखाई दे रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने आरोपियों से दूरी बनानी शुरू कर दी है। संदेशखाली में कथित यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जा को सियासत गर्म है।

इसके बीच ही संदेशखाली से फरार तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ खेत हड़पने और उन्हें मछली पालन फार्म में बदलने की शिकायतों के बीच पार्टी नेतृत्व ने आरोपी से दूरी बना ली है। एक भाजपा की नेता ने कहा है कि पार्टी में तब तक कोई नेता रहता है जब तक वह पार्टी के लिए मूल्यवान हो। विवाद उठते ही हटाया जाता है और फिर विवाद खत्म होने ही वह फिर मूल्यवान हो जाते हैं।

 


तृणमूल कांग्रेस के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने कहां संदेशखाली में जो हो रहा है वह माकपा और भाजपा का संयुक्त आयोजन है। भौमिक ने कहा कि शेख सिराजुद्दीन कभी तृणमूल क्षेत्र के अध्यक्ष हुआ करते थे लेकिन कुछ समय पहले उन्हें पद से हटा दिया गया था। अभी अजीत मैती अध्यक्ष हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि जमीन लौटाना राज्य की जिम्मेंदारी है। तृणमूल कांग्रेस के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बसु और स्थानीय तृणमूल विधायक सुकुमार महतो के साथ संदेशखाली के दौरे पर थे।

Hindi News / National News / Sandeshkhali News Today Latest Update: पीएम मोदी के दौरे से पहले शेख शाहजहां कभी भी हो सकता है गिरफ्तार, तृणमूल कांग्रेस ने बनाई आरोपियों से दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो