scriptDelhi Pollution: यमुना में बढ़ते प्रदूषण और Air Pollution के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार: संदीप दीक्षित | Sandeep Dixit said Delhi government is responsible for increasing pollution in Yamuna and air pollution | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Pollution: यमुना में बढ़ते प्रदूषण और Air Pollution के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार: संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “यमुना नदी और वायु गुणवत्ता की वर्तमान स्थिति दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है।”

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:30 pm

Devika Chatraj

Delhi Air Quality: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को आप (AAP) पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (Air Pollution) और यमुना नदी के बढ़ते प्रदूषण के मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि दिल्ली सरकार लगातार जिम्मेदारी लेने से बचती है और दूसरों को दोषी ठहराती है। यमुना नदी और दिल्ली प्रदूषण में जहरीले झाग के बारे में बात करते हुए दीक्षित ने कहा, “राजनीति होगी, क्योंकि राजनीति इस विनाश का कारण है। यमुना नदी और वायु गुणवत्ता की वर्तमान स्थिति दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है।

AAP पर लगाए आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा, “जब से यह सरकार आई है, प्रदूषण सौ गुना बढ़ गया है, इसलिए उनसे सवाल पूछे जाएंगे। दिल्ली सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेती, वे दूसरों को दोष देते रहते हैं।”

BJP ने भी उठाए सवाल

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और यमुना नदी में प्रदूषण के स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया और पार्टी पर ‘झूठी’ होने और ‘सनातन विरोधी मानसिकता’ रखने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि आप दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर राजनीति कर रही है और प्रदूषण को लेकर ‘दोष-प्रत्यारोप’ खेल रही है।

भाजपा पर गोपाल राय के आरोप

मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने उत्तर भारतीय राज्यों में प्रदूषण कम करने के लिए एकजुट प्रयास की वकालत की, जबकि पड़ोसी राज्यों की भाजपा सरकारों पर वायु प्रदूषण पर ‘राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “केंद्र, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकारें हैं। उन्हें राजनीति के अलावा कुछ और करना नहीं आता। उत्तरी राज्यों की सभी सरकारों को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है और भाजपा सरकार चुपचाप बैठी है।”

यमुना का पानी बना जहर

कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर मोटे जहरीले झाग तैरते देखे गए, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अधिक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 8 बजे तक 358 दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब रहा, जिससे स्वास्थ्य को काफी खतरा है।

Hindi News / National News / Delhi Pollution: यमुना में बढ़ते प्रदूषण और Air Pollution के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार: संदीप दीक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो