राष्ट्रीय

Samvidhan Par Charcha: संसद में वीर सावरकर पर राहुल-रिजिजू की तकरार, इंदिरा गांधी की चार दशक पुरानी चिट्ठी वायरल

Samvidhan Par Charcha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का 44 साल पुराना लेटर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 08:15 pm

Akash Sharma

Former Pm Indira Gandhi old Letter On veer Savarkar centenary

Samvidhan Par Charcha: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में राहुल गांधी ने वीर सावरकर का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने मुझे बताया कि सावरकर ने अंग्रेजों से समझौता कर लिया था। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर माफी भी मांगी। राहुल गांधी के इस बयान पर BJP के नेताओं ने पलटवार कर कांग्रेस को घेरा। इसी बीच सोशल मीडिया पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 44 साल पुराना लेटर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने वीर सावरकर की जयंती पर उनको ‘रिमार्केबल सन ऑफ इंडिया’ बताया था।

किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का 44 साल पुराना लेटर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह दस्तावेज राहुल गांधी के लिए है, क्योंकि उन्होंने लोकसभा में वीर सावरकर और इंदिरा गांधी के बारे में गलत बयान दिया था।”

इंदिरा गांधी का चार दशक पुरानी चिट्ठी वायरल

इंदिरा गांधी ने 20 मई 1980 को पंडित बाखले, सचिव, वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के नाम से संबोधित चिट्ठी में वीर सावरकर के योगदान का जिक्र किया था। दरअसल, यह चिट्ठी पंडित बाखले के पत्र के जवाब में लिखी गई थी। इस चिट्ठी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने लिखा था, ”मुझे आपका पत्र 8 मई 1980 को मिला था। वीर सावरकर का ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के लिए काफी अहम है। मैं आपको देश के महान सपूत (रिमार्केबल सन ऑफ इंडिया) के शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए बधाई देती हूं।’
ये भी पढ़ें: बस एक गलती और पूरा अकाउंट खाली! आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान

Hindi News / National News / Samvidhan Par Charcha: संसद में वीर सावरकर पर राहुल-रिजिजू की तकरार, इंदिरा गांधी की चार दशक पुरानी चिट्ठी वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.