राष्ट्रीय

Saif Ali Khan की हालत पर आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने आरोपी की पहचान को लेकर किया खुलासा

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को रीढ़ से 2.5 इंच लंबा चाकू निकालने और उनके ‘लीक स्पाइनल फ्लूइड’ की मरम्मत के लिए सर्जरी की गई। मुंबई पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है।

मुंबईJan 16, 2025 / 02:40 pm

Akash Sharma

Saif Ali Khan Health Update

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को रीढ़ में फंसे चाकू के कारण रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। अभिनेता की रीढ़ से 2.5 इंच लंबा चाकू निकालने और उनके ‘लीक स्पाइनल फ्लूइड’ की मरम्मत के लिए सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के एक डॉक्टर ने अभिनेता की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि सैफ अली खान पूरी तरह से स्थिर हैं और अब खतरे से बाहर हैं। करीना कपूर खान के घर आज यानी गुरुवार की तड़के एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया। इस घटना में अभिनेता सैफ अली खान को कम से कम 6 चोटें आईं।

सैफ की रीढ़ की हड्डी में लगी गंभीर चोट

डॉ. डांगे ने कहा कि डॉक्टरों ने सैफ के हाथ और गर्दन पर प्लास्टिक सर्जरी भी की, जहां उन्हें चाकू मारा गया था। डॉ. डांगे ने संवाददाताओं से कहा, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से कथित तौर पर हमला करने के आरोप में सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी। चाकू को निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ पर दो अन्य गहरे घाव और गर्दन पर एक अन्य घाव को प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया। अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं।” 

सैफ अली खान को ICU में किया गया शिफ्ट

लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को ICU वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी शुरुआती समझ के अनुसार वे 100 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे। डॉ. उत्तमानी ने कहा कि सैफ को दो गहरे घाव हुए हैं, दो मध्यम और दो खरोंच आईे हैं। उन्होंने कहा, “सैफ अली खान का ऑपरेशन सफल रहा है। उनकी न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी पूरी हो गई है। उन्हें एक दिन के निरीक्षण के लिए ऑपरेशन थियेटर से ICU में शिफ्ट किया गया है। उसके बाद हम कल फैसला करेंगे। अभी, वह बिल्कुल ठीक दिख रहे हैं। वह ठीक होने की राह पर हैं। हमारी शुरुआती समझ के अनुसार उनकी रिकवरी 100 प्रतिशत होनी चाहिए। दो गहरे घाव, दो मध्यम और दो खरोंच हैं। हमने उनकी रीढ़ से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला है।” 

आरोपी की पहचान को लेकर मुंबई पुलिस का खुलासा

मुंबई पुलिस के DCP जोन 9 दीक्षित गेदम ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। यह घटना “लूट का प्रयास” थी और आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। मुंबई पुलिस के DCP ने कहा, “कल रात, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह डकैती का प्रयास प्रतीत होता है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है।’
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला: सोशल मीडिया पर क्यों उछाल रहे कुमार विश्वास का नाम

क्या था मामला?

मुंबई के बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में सैफ अली खान के आवास पर चौंकाने वाली घटना तब हुई जब एक घुसपैठिए ने कथित तौर पर खान की नौकरानी से भिड़ंत की। जब सैफ ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, तो टकराव शारीरिक हो गया। हाथापाई के दौरान अभिनेता को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News / National News / Saif Ali Khan की हालत पर आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने आरोपी की पहचान को लेकर किया खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.