सैफ अली के आवास पर तैनात किया भारी पुलिस बल
बता दें कि मुंबई के लीलावती अस्पातल (Lilavati Hospital) के साथ-साथ सैफ अली के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, सैफ अली खान की एक झलक पाने के लिए दोनों स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई।हमलावर ने किया था घायल
पिछले दिनों मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर रात 2 बजे एक हमलावर ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से आज सैफ अली खान को छुट्टी मिल गई है।आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभिनेता सैफ अली खान पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के शख्स ने हमला किया था। वह चोरी की नीयत से अभिनेता सैफ अली के घर में घुसा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान एक बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है जो कि अवैध दस्तावेजों से भारत में रह रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।Saif Ali Khan Attack: रात 2 बजे सैफ अली खान की बिल्डिंग में क्या हुआ, मेड ने बताई पूरी कहानी
मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुटाए सबूत
आरोपी शहजाद के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सबूत जुटाए हैं। दरअसल, अपराध स्थल से उठाए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं। जांचकर्ताओं को बाथरूम की खिड़की पर शहजाद के फिंगरप्रिंट पाए, जिसका इस्तेमाल उसने घर में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए किया था।पैपराजी के खिलाफ भड़की करीना कपूर
वहीं करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पैपराज़ी के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की और उन पर इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके परिवार की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि अब इसे बंद करो। हिम्मत रखो। भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो। करीना ने पहले मीडिया से अपील की थी कि वे उनकी सुरक्षा के लिए उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल देखने पहुंचे संजय दत्त, देखें वीडियो…Hindi News / National News / अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान ने की हीरो जैसी एंट्री, आंखों पर चश्मा और सफेद शर्ट पहने आए नजर, देखें वीडियो