राष्ट्रीय

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 को कुचला

Pushpak Express: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे।

मुंबईJan 22, 2025 / 10:00 pm

Ashib Khan

Pushpak Express

Pushpak Express: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ ही ट्रेन की चपेट में आने से 11 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद पड़े। इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

ट्रेन में आग लगने की फैली अफवाह

दरअसल, इलाके में ट्रैक निर्माण का कार्य चलने के कारण ट्रेन को सावधानी बरतने का आदेश दिया था। जैसे ही ब्रेक लगाए गए, पहियों में चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, जिससे कुछ लोग ट्रेन से कूद पड़े और बगल की पटरी पर गिर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कम से कम 30 से 40 अन्य यात्री भी ट्रेन से कूद गए और उन्हें भी चोटें आई है।

घायल यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना में घायल यात्रियों को पास के एक अस्पातल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और स्थानीय अधिकारी बचाव कार्य और घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है।

सीएम योगी ने घटना पर व्यक्त किया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं। वहीं मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

कांग्रेस ने व्यक्त किया दुख

पुष्पक ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस ने दुख जताया है। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह की वजह से कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे मृतकों के परिजनों को संबल प्रदान करें। इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले NDA को नीतीश कुमार ने दिया बड़ा झटका, इस राज्य में सरकार से वापस लिया समर्थन

Hindi News / National News / पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 को कुचला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.