scriptआज से बदल गए Ration Card के नियम, अब धारकों को मिलेगा ये लाभ | Rules have changed from November 1, Ration Card holders will get these benefits | Patrika News
राष्ट्रीय

आज से बदल गए Ration Card के नियम, अब धारकों को मिलेगा ये लाभ

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर आज यानी 1 नवंबर से हुए ये बड़े बदलाव।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 11:52 am

Devika Chatraj

भारत में आज भी कई ऐसे लोग है जो दो वक़्त का खाना भी नहीं खा पाते है। ऐसे जरुरतमंद लोगो के लिए भारत सरकार की तरफ से राशन कार्ड (Ration Card) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। राशन कार्ड से सरकार हर महीने गरीब लोगों को मुफ्त अनाज वितरित करती है। इसके लिए राशन कार्ड का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ना और ई-केवाईसी (E-KYC) कराना अनिवार्य है। इसके लिए आप किसी भी नजदीकी अनाज वितरण केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। लेकिन सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्नों को लेकर आज यानी 1 नवंबर से कुछ बदलाव कर दिए गए है। आइए जानते है कौनसे है ये नए बदलाव।

ये है नए बदलाव

एक नवंबर से सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्य पदार्थों की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए है। अभी तक राशन की दुकान पर अनाज बराबर मात्रा में न मिलकर के अलग-अलग मात्रा में मिला करता था। लेकिन अब सरकार 1 नवंबर से नई व्यवस्था लेकर आई है, जिसके चलते पहले मिलने वाले तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं के बदले अब ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेंगे। सरकार इस बड़े बदलाव को लेकर अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव किया गया है।

इन राशन की मात्रा में हुई बढ़त


पहले राशन कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करते थे। लेकिन अब सरकार इसके बजाए 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं देगी। साफ है कि सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी है। राशन की दोनों योजनाओं में सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा ज्यादा कर दी है। राशन की दुकान वालों के अनुसार सरकार ने नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं जिन्हें 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाना है।

Hindi News / National News / आज से बदल गए Ration Card के नियम, अब धारकों को मिलेगा ये लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो