ये है नए बदलाव
एक नवंबर से सरकार राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्य पदार्थों की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए है। अभी तक राशन की दुकान पर अनाज बराबर मात्रा में न मिलकर के अलग-अलग मात्रा में मिला करता था। लेकिन अब सरकार 1 नवंबर से नई व्यवस्था लेकर आई है, जिसके चलते पहले मिलने वाले तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं के बदले अब ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेंगे। सरकार इस बड़े बदलाव को लेकर अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न में भी बदलाव किया गया है।इन राशन की मात्रा में हुई बढ़त
पहले राशन कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करते थे। लेकिन अब सरकार इसके बजाए 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं देगी। साफ है कि सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी है। राशन की दोनों योजनाओं में सरकार ने चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा ज्यादा कर दी है। राशन की दुकान वालों के अनुसार सरकार ने नई व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं जिन्हें 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाना है।