राष्ट्रीय

शोधार्थियों को विकसित भारत के विजन से जोड़ेगा RSS, देशभर से रिसर्चर होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शोधार्थियों को विकसित भारत और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की पहल की है। संघ से जुड़े संगठन भारतीय शिक्षण मंडल 15 से 17 नवंबर तक गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 10:45 am

Devika Chatraj

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शोधार्थियों को विकसित भारत और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की पहल की है। संघ से जुड़े संगठन भारतीय शिक्षण मंडल 15 से 17 नवंबर तक गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसमें देश के दो पूर्व मुख्य न्यायाधीश, इसरो और नौसेना के प्रमुख सहित विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत करेंगे।

डॉ. कलाम के योगदान पर प्रदर्शनी

सम्मेलन में भारतीय ज्ञान परम्परा व शोध से बोध की थीम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। यह प्रदर्शनी प्राचीन ऋषि कणाद से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक कलाम की ओर से भारतीय ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों को दर्शाने के साथ शिक्षा के भविष्य का एक दृष्टिकोण प्रदान करेगी। इस आयोजन के माध्यम से उत्कृष्ट शोधार्थियों को प्रतिष्ठित शोध संस्थानों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Delhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे से कई उड़ानों में देर तो कुछ रद्द, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

Hindi News / National News / शोधार्थियों को विकसित भारत के विजन से जोड़ेगा RSS, देशभर से रिसर्चर होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.