राष्ट्रीय

Rozgar Mela: पीएम मोदी सोमवार को 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 02:26 pm

Shaitan Prajapat

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। देश भर में 45 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी नियुक्ति पत्र वितरण के बाद युवाओं को संबोधित करेंगे।

इन विभागों में की जाएगी नियुक्त

यह नियुक्तियां गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में की गई हैं। पीएमओ के अनुसार, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में ये एक और कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

दो महीने पहले 51 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे थे नियुक्ति पत्र

आपको बता दें कि दो महीने पहले 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित किया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। उस दौरान प्रधानमंत्री ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैं शासक नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको गरीबों-पिछड़ों की सेवा करनी है। अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत का निर्माण करेंगे।
यह भी पढ़ें

Hit and Run Cases in 2024: लग्जरी कारों के नीचे आकर गईं कई जान, स्पीड बनी जानलेवा, इस साल के बड़े हिट-एंड-रन केस


कार्यक्रम का महत्व

यह पहल सरकार की ‘रोजगार मेला’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में युवाओं को नौकरियां प्रदान करके सरकारी तंत्र को सुदृढ़ करना। युवाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है।
यह भी पढ़ें

क्या आपकी बाइक या कार पर लिखा है जाट, राजपूत या गुर्जर तो जाने लें ये मोटर व्हीकल रूल्स


Hindi News / National News / Rozgar Mela: पीएम मोदी सोमवार को 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.