राष्ट्रीय

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा, टैंकर और पिकअप की टक्कर में चार की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सिधरावली के पास एक टैंकर ने कार और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें चार लोगों की जान चली गई।

Nov 11, 2023 / 10:27 am

Shaitan Prajapat

बोलरो और ट्रैक्टर के चपेट में बाइक सवार की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार की देर रात भयंकर हादसा हो गया। एक तेल टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास हुई है। बिलासपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर की टक्कर से कार आग का गोला बन गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत गई है। आरोपी ड्राइवर घटना के बाद से फरार है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


टैंकर की टक्कर से आग का गोला बन गई कार

बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ कर एक कार को टक्कर मार दी। इस भिडंत के बाद कार के अंदर सीएनजी सिलेंडर से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें

तकनीक का कमाल : न ऐप, न स्क्रीन… आवाज और हाथों के इशारे से चलेगी डिवाइस, मिलेगी फोन जैसी सुविधा




आरोपी ड्राइवर फरार

पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद आग लगने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। कार से टकराने के बाद तेल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तेल टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें

पराली जलाने वाले किसानों की MSP पर रोक! वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त




Hindi News / National News / दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा, टैंकर और पिकअप की टक्कर में चार की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.