टैंकर की टक्कर से आग का गोला बन गई कार
बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ कर एक कार को टक्कर मार दी। इस भिडंत के बाद कार के अंदर सीएनजी सिलेंडर से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
तकनीक का कमाल : न ऐप, न स्क्रीन… आवाज और हाथों के इशारे से चलेगी डिवाइस, मिलेगी फोन जैसी सुविधा
आरोपी ड्राइवर फरार
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद आग लगने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। कार से टकराने के बाद तेल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तेल टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।