राष्ट्रीय

मातम में बदला नए साल का जश्न! तीन युवकों के परिवारों में मची चीख-पुकार

Road Accident: नए साल का जश्न मनाने का उत्साह शिमला में तीन परिवारों के लिए गहरे गम में बदल गया, जब मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई।

शिमलाJan 01, 2025 / 02:50 pm

Shaitan Prajapat

Road Accident: नए साल का जश्न मनाने का उत्साह शिमला में तीन परिवारों के लिए गहरे गम में बदल गया, जब मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा किन्नौर में एक संकरे पहाड़ी मार्ग पर हुआ, जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल तीन युवक सवार थे, जो पास के गांवों के रहने वाले थे। शुरुआती जांच के मुताबिक, खराब मौसम और फिसलन भरी सड़क हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर मटियाना के पास पेट्रोल पंप के पास की है। किन्नौर के तीन युवक शिमला से रामपुर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की तेज चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। हालांकि, जब तक टीमें पहुंचीं, तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

बैंक मैनेजर निकला ‘बड़ा खिलाड़ी’: पहले चोरी किया डाटा, फिर खाते से उड़ाए 12.51 करोड़


जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मृतकों की पहचान में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे। ठियोग पुलिस थाने ने हादसे के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना की जानकारी दते हुए पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की भी जांच हो रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद शवों को परिजनों को सौंपेंगे।

शिमला में 100 प्रतिशत होटलों की बुकिंग

शिमला में नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की संख्या में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है। होटलों में लगभग 100 प्रतिशत बुकिंग चल रही है। शिमला के मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि पहाड़ी राज्य में 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने वाला है। इसके बाद, बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बीते सप्ताह व्यापक बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य भर में शीत लहर के साथ पाला पड़ने की चेतावनी जारी गई है।

हाइवे पर लगा लंबा जाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटकों की अचानक भीड़ के कारण, पार्किंग स्थलों पर लगातार भीड़भाड़ के साथ भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर परवाणू शहर के राज्य प्रवेश बिंदु पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं है। इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। उनको यात्रा करने में कई घंटे ज्यादा का समय लग रहा है।

Hindi News / National News / मातम में बदला नए साल का जश्न! तीन युवकों के परिवारों में मची चीख-पुकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.